Bihar: अररिया में महिला दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल, थानेदार ने मोबाइल अंदर नहीं लाने का लगाया नोटिस
Bihar News: अररिया महिला थाना की एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई की और दोनों का तबादला किया. वहीं थानेदार ने अब थाने में मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश नहीं करने का नोटिस चस्पा किया है.
Bihar News: अररिया महिला थाना की एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी सबिता गुप्ता को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया, वहीं दूसरी महिला पुलिस पदाधिकारी अनिमा कुमारी का स्थानांतरण कर दिया है. उधर, महिला थाना अध्यक्ष ने सुरक्षा के मद्देनजर अब महिला थाना में मोबाइल लाने पर रोक लगा दी है.
घूसखोर महिला पुलिस के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि रिश्वत लेने की शिकायत मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह ने महिला थाना में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारी सबिता गुप्ता को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. वहीं दूसरी महिला पुलिस पदाधिकारी अनिमा कुमारी को महिला थाना से हटा कर घूरना ओपी में स्थानांतरण कर दिया है.
घूस लेते हुए वीडियो वायरल
महिला थाना कांड संख्या 39/2020 की अनुसंधानकर्ता महिला पुलिस पदाधिकारी सबिता गुप्ता द्वारा एक पक्ष से पांच हजार रुपये बतौर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर एसपी ने आदेश निकाला है.
Also Read: Bihar: बांका में वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस की पिटाई, टाइगर मोबाइल के जवानों के पिस्टल भी छीने
मोबाइल लेकर अंदर नहीं आने का नोटिस
इतना ही नहीं महिला थाना अध्यक्ष मेनका रानी के निर्देश पर महिला थाना में एक नोटिस चस्पा दिया गया है कि मोबाइल को थाना के मुख्य द्वार से बाहर रखकर ही अंदर प्रवेश करें. इसके पीछे उन्होंने एक दलील भी पेश की है. कहा गया है कि थाना में छोटी बच्ची व महिलाएं अपने निजी परेशानी लेकर आती हैं. कुछ लोगों द्वारा थाना में बैठकर चुपचाप रिकार्डिंग कर ली जाती है, जो काफी चिंता की बात है. महिलाएं व बच्ची की सुरक्षा देखते हुए मोबाइल को बाहर रखने का निर्देश दिया है.
नोटिस में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की भी बात
इतना ही नहीं नोटिस में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में थाना होने की बात भी कही गयी है. हालांकि, महिला थाना के इस निर्णय को लेकर कई टिप्पणी आ रही है, कोई इसे मनमानी बता रहा है तो कोई इसे पुलिस की गोपीयनता बरकरार रखने की कार्यवाही बता रहा है. वहीं रिश्वतखोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.