Bihar Video:’चली तोहरा चलते गोली’ बार बाला के डांस से बेकाबू होकर जवान AK-47 से करने लगा फायरिंग! सस्पेंड

Bihar News: मुंगेर में छठ पूजा के अवसर पर एक भक्ति कार्यक्रम के नाम पर हुए आयोजन में बार बालाओं ने अश्नील गानों पर ठुमके लगाये तो मुंगेर पुलिस का एक जवान बेकाबू होकर सरकारी AK-47 से फायर करने का प्रयास करने लगा. उसे सस्पेंड किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 2:44 PM

Bihar: मुंगेर में छठ पूजा के अवसर पर बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम में दौरान अश्लील गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाये. ठुमके पर वहां सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल फिसल गया और बार बालाओं पर रुपया लुटाने लगा. साथ ही स्टेज पर चढ़ कर फायरिंग का प्रयास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी सख्त हुए और तत्काल प्रभाव से उस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

भक्ति कार्यक्रम में अश्लील गानों का दौर

बताया जाता है कि सोमवार की रात छठ पूजा के अवसर पर बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. जिसमें बाहर से आर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाया गया था. उसमें कई बार बालाओं को भी बुलाया गया. शांति बहाल रखने के लिए बरियारपुर थाना की ओर से पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में भक्तिपूर्ण गीत-संगीत एवं नृत्य कलाकारों ने पेश किया. लेकिन रात 12 बजे के बाद अश्लील गानों का दौर शुरू हो गया.

ठुमके पर बेकाबू जवान 

चली शामियाना में तोहरा चलते गोली… गीत पर दो बार बालाओं ने नृत्य शुरू किया तो वहां तैनात बरियारपुर थाना का कांस्टेबल राजेश कुमार बेकाबू हो गया. हर ठुमके पर वह स्टेज के नीचे से बार बालाओं को पर्स से रुपये निकाल कर देने लगा.


Also Read: बिहार उपचुनाव 2022 तेजस्वी यादव और अनंत सिंह के लिए बेहद अहम, गोपालगंज व मोकामा से निकलेगा बड़ा संदेश..
सरकारी एके-47 से फायरिंग का प्रयास

इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो वह सरकारी एके-47 लेकर स्टेज पर चढ़ गया. जब उसने एके-47 गले से निकाल कर फायरिंग का प्रयास किया, तो स्टेज पर मौजूद कमेटी के एक सदस्य ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जिस तरह कांस्टेबल और पूजा कमेटी की एक सदस्य के बीच गुथ्थम-गुत्थी होने लगी, अगर उस दौरान फायरिंग हो जाती, तो हादसा हो सकता था.

तत्काल प्रभाव से निलंबित

हालांकि फायरिंग नहीं हुई और अनहोनी टल गयी. लेकिन पूरे प्रकरण का वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब वीडियो ट्रोल होते हुए एसपी जगुनानाथरेड्डी जलारेड्डी के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसकी जांच करवाया और चिह्नित कांस्टेबल राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं उस पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक :

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच में पाया गया कि उक्त सुरक्षा कर्मी बरियारपुर थाना में तैनात कांस्टेबल 532 राजेश कुमार है. उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version