Loading election data...

बिहार में वोटर कार्ड का शुरू हुआ काम, 18 साल के युवाओं का मतदाता सूची में जुड़ रहा नाम, जानिए पूरी जानकारी..

Voter list bihar: बिहार में वोटर कार्ड का काम अब शुरू हो गया है. 18 साल के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा. वहीं अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटवाना हो या कोई करेक्शन करवाना हो तो उसका भी काम किया जाएगा. जानिए कैसे करा सकेंगे आप काम..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 27, 2023 12:14 PM

Voter Card Bihar: बिहार में वोटर कार्ड का काम शुरू होने जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम बिहार में लगातार बैठकें कर रही है. आगामी चुनावों को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया अब शुरू की जा रही है. नये मतदाता अपना नाम सूची में शामिल करा सकेंगे. इसके लिए वो आवेदन कर सकेंगे.प्रदेश के 243 विधानसभा क्षेत्रों कर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग की टीम शुक्रवार को पटना में बैठक करने जा रही है. वहीं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम भी हटवा सकेंगे. जबकि वोटर कार्ड में आयी किसी त्रुटि में सुधार कराने का भी काम किया जाएगा.


चुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारी..

चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक शुक्रवार को की जा रही है. करीब 25 डीएम के साथ मतदाता सूची की समीक्षा चुनाव आयोग की टीम करेगी. मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. प्रारूप में राज्य के मतदाताओं का नाम प्रकाशित किया जायेगा. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हर बूथ पर किया जायेगा. इसके साथ ही नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका मिल जायेगा. प्रारूप प्रकाशन के बाद वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया भी की जायेगी. साथ ही मतदाताओं के नाम, लिंग, पता में किसी प्रकार की त्रुटि होगी उसमें सुधार का काम भी किया जायेगा.

Also Read: बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव के बाद पुलिस छावनी में बदला इलाका
18 साल के युवाओं का जोड़ा जाएगा नाम..

पटना जिले में 18 साल के युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 28 अक्टूबर से अभियान चलेगा. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में कॉलेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन करने को कहा है. डीएम ने छात्र-छात्राओं के बीच इंटरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा व महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने कहा. कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संबोधित किया.

विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा..

पटना के डीएम ने कहा कि 28 व 29 अक्टूबर, 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जायेगा. इस दौरान सभी बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे. एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है. निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर और दावा व आपत्ति 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक दी जा सकती है. 26 दिसंबर तक दावों और आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा. जिले में इस साल 27 जनवरी से 19 सितंबर तक 49 हजार 256 आवेदन निष्पादन कर इ-रोल अपडेट किया गया है.

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

पटना डीएम ने अधिकारियों को जिला में निर्वाचन साक्षरता, पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित स्वीप गतिविधि के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया. अभियान में विकास मित्रों, तालिमी मरकज, आगनबांड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अभियान में शामिल करने कहा. सभी स्टेकहोल्डर्स शिक्षा, कल्याण, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, बैंकिग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग को भी जोड़ने का निर्देश दिया.

मतदाता हेल्पलाइन से ले सकेंगे जानकारी

पटना डीएम ने कहा कि मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है. ऑफ लाइन आवेदन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमंडल निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है. एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्टूबर में से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन फार्म छह में कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version