13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का वोट प्रतिशत दूसरे फेज में UP-MP और महाराष्ट्र से बेहतर रहा, पहले चरण से 10 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान

दूसरे चरण के मतदान में यूपी, एमपी और महाराष्ट्र से अधिक बिहार का मतदान प्रतिशत रहा. जानिए क्या है ताजा अपडेट..

Lok Sabha Election: बिहार में दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. इन पांच लोकसभा क्षेत्र में 2019 के आम चुनाव में 62.92% की तुलना में करीब सवा चार प्रतिशत कम मत पड़े. हालांकि 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान की तुलना में करीब 10% अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य राज्यों से तुलना की बात करें तो यूपी में दूसरे चरण में करीब 54.74 प्रतिशत वोट डाले गए. मतदान प्रतिशत की बात करें तो बिहार का वोट प्रतिशत यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से अधिक रहा.

बिहार की 5 सीटों पर वोट प्रतिशत..

पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार इन तीन जिलों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार शाम छह बजे के बाद भी लगी रही, जिससे मतदान का प्रतिशत 60% तक जा सकता है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00%, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60%, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94%, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00% और बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00% मतदान हुआ. मैदान में कुल 50 उम्मीदवार हैं, जिसमें 47 पुलिस और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

11 बूथों पर वोटिंग का बहिष्कार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों के 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार किया. इन बूथों पर दोबारा मतदान नहीं कराया जायेगा. इसमें किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर विधानसभा के बूथ संख्या 48, 49, 52, 53, 54, 55, 109 और 110 शामिल है. इसी प्रकार से भागलपुर लोकसभा के गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 92 और 93 और बांका लोकसभा क्षेत्र के सुल्तानगंज विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर मतदान का बहिष्कार किया गया है. मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें मिलीं, जिसका समय पर निबटारा कर दिया गया.

निर्वाचन आयोग की तैयारी..

पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 11887 कंट्रोल यूनिट और 11769 बैलेट यूनिट जबकि 12665 वीवीपैट का उपयोग किया गया. मॉकपोल के दौरान 59 कंट्रोल यूनिट, 53 बैलेट यूनिट और 188 वीवीपैट बदला गया. मतदान के दौरान 36 कंट्रोल यूनिट, 36 बैलेट यूनिट और 275 वीवीपैट बदला गया. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें