25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी: 41 बार की चैंपियन मुंबई से बिहार की पहली टक्कर, पटना में रहाणे की सेना को मात देगी युवा ब्रिगेड?

Ranji Trophy 2024: पटना के मोइनुल हक स्टडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप का मैच हो रहा है. बिहार ने पहली बार एलिट ग्रुप में प्रवेश किया है. वहीं मुंबई की टीम सितारों से भरी हुई है जो अनुभवी है. जानिए दोनों टीमों के बारे में..

Ranji Trophy 2024: पटना के मोइनुल हक स्टडियम में शुक्रवार से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के इस सत्र का पहला मैच बिहार और मुंबई के बीच खेला जाएगा़. इस मैच के लिए बिहार क्रकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है़. शुक्रवार को दोनो टीमो के खिलाड़ियो ने नेट पर जमकर पसीना बहाया़. सुबह के सत्र मे मुंबई टीम तो दोपहर के सत्र मे बिहार टीम ने मोइनुल हक स्टडियम मे प्रैक्टिस की़.

बिहार में पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप का मैच

बिहार में पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप का मैच खेला जा रहा है. शुक्रवार को पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच पहली टक्कर शुरू होगी. बिहार टीम को पहली बार एलीट क्लब में एंट्री मिली है. एकबार फिर से बिहार में क्रिकेट के पुराने दिन लौटते दिख रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में बिहार की कप्तानी आशुतोष अमन के हाथ में है तो मुंबई टीम के कप्तान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे हैं. मुंबई टीम नेशनल क्रिकेट टीम में खेले सितारों से भरी हुई है. वहीं बिहार की टीम को अपने घर में खेलने का फायदा उठाना होगा.

मुंबई और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला

शुक्रवार को मुंबई और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला पटना में हो रहा है. चार दिनों तक ये मैच चलेंगे. मुंबई की टीम अबतक 41 बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन रह चुकी है. रणजी ट्रॉफी के अबतक 88 सत्र के इतिहास में मुंबई का यह रिकॉर्ड है. वर्तमान टीम में कई सितारे शामिल हैं. कप्तानी इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. जबकि शुभम दुबे, धवल कुलकर्णी व सरफराज खान जैसे कई फेमस चेहरे इस टीम में शामिल हैं.

Also Read: चोटिल ऋषभ पंत को फिट होने की ट्रेनिंग दे रहे एमएस धोनी, 2016 की रणजी में मचाया था धमाल
बिहार टीम को इन खिलाड़ियों से उम्मीद

मोइनुल हक स्टडियम बिहार टीम का होम ग्राउंड है. बिहार टीम के खिलाड़ी इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. बल्लेबाजी की बात करें तो बाबुल, बिपिन सौरभ, वैभव सूर्यवंशी, आकाश राज के साथ ही आशुतोष अमन और साकीबुल गनी से काफी उम्मीदें रहेंगी. कप्तान आशुतोष अमन ऑलराउंडर हैं. सचिन कुमार सिंह भी ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नवाज विपुल और वीर प्रताप के कंधों पर मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान करने की जिम्मेवारी होगी.

साकीबुल गनी से रहेंगी खास उम्मीदें

साकीबुल गनी का रिकॉर्ड पिछले साल हुए प्लेट ग्रुप के मुकाबलों में बेहतरीन रहा है. बिहार टीम से डेब्यू में उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था. 341 रन उन्होंने बनाए थे और रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मिजोरम के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था. बिहार टीम को साकीबुल गनी से एलिट ग्रुप के मुकाबले में काफी उम्मीदें रहेंगी.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही मुंबई टीम

मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस टुर्नामेंट में वो बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे. जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे पर भी सबकी नजरें रहेंगी. टीम इंडिया में जगह बना चुके धवल कुलकर्णी बिहार के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं. सरफराज खान आइपीएल में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हैं. घरेलू सत्र में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तुषार देशपांडे भी चेन्नई की ओर से आइपीएल खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन

बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी है. वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने प्लेट ग्रुप में जीत हासिल करके एलिट ग्रुप में प्रवेश किया है. वो ऑलराउंडर हैं. बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज भी हैं. इनकी गेंदबाजी का अंदाज कुछ अलग है जिसे समझने में बल्लेबाजों को परेशानी भी आती है.

बिहार और मुंबई का रिकॉर्ड

बता दें कि झारखंड से अलग होने के बाद बिहार की टीम पहली बार एलिट मुकाबले में आयी है. एलिट ग्रुप में देशभर की शीर्ष की 32 टीमें खेलती हैं. इससे पहले प्लेट ग्रुप में ही बिहार की टीम वर्ष 2018 से खेलती आयी. प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को हराकर इतिहास रचा था. मुंबई की टीम इस वक्त काफी अनुभवी है. वहीं आखिरी बार बिहार का मुंबई से आमना-सामना वर्ष 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ था. इस मुकाबले में मुंबई ने बिहार को 9 विकेट से हराया था. बिहार की टीम इस मैच में 69 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी. हालांकि घरेलू मैदान में रणजी का एलिट ग्रुप का मैच खेल रही बिहार की टीम से काफी उम्मीदें होंगी. इस टीम में युवा अधिक हैं लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की यह फौज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें