जल परिवहन: गंगा नदी में कम्यूनिटी जेटी और रो-रो टर्मिनल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, मिनी पोर्ट होगा विकसित

गंगा नदी में मिनी पोर्ट जैसा कम्यूनिटी जेटी और रो-रो टर्मिनल के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. कम्यूनिटी जेटी को कहलगांव घाट, बटेश्वर स्थान कहलगांव, सुल्तानगंज, तिनटंगा गोपालपुर में बनाया जायेगा. वहीं रो-रो टर्मिनल का निर्माण कहलगांव घाट व तिनटंगा घाट में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2023 2:48 AM
an image

बिहार: भागलपुर जिले में गंगा नदी में जहाज व नाव परिचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए मिनी पोर्ट जैसा कम्यूनिटी जेटी और रो-रो टर्मिनल के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. कम्यूनिटी जेटी को कहलगांव घाट, बटेश्वर स्थान कहलगांव, सुल्तानगंज, तिनटंगा गोपालपुर में बनाया जायेगा. वहीं रो-रो टर्मिनल का निर्माण कहलगांव घाट व तिनटंगा घाट में होगा. दोनों रोल ऑन-रोल ऑफ यानी रो-रो टर्मिनल के बीच जहाज से ट्रकों को आर-पार कराया जायेगा. वहीं कम्यूनिटी जेटी में जहाज व नाव के ठहराव की व्यवस्था होगी. कंक्रीट से बने प्लेटफॉर्म के माध्यम से यात्री आसानी से नाव व जहाज पर चढ़ पायेंगे. वहीं कोलकाता से पटना व इलाहाबाद के बीच चलने वाले पर्यटक व मालवाहक जहाज को ठहराव के लिए जगह मिल जायेगी. फिलहाल सुलतानगंज, कहलगांव व तिनटंगा में कच्ची घाट पर नाव व जहाज का ठहराव हो रहा है. इस कारण नदी आर-पार करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. खासकर बारिश के समय समस्या कई गुना बढ़ जाती है. लेकिन कम्यूनिटी जेटी व रो-रो टर्मिनल के विकसित होने के बाद जिले में जहाज परिवहन को नया आयाम मिलेगा.

आज एनओसी की प्रक्रिया पूरी होगी

कम्यूनिटी जेटी व रो-रो टर्मिनल के निर्माण को लेकर डीएम ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को एनओसी जारी करने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया है. आज शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया जायेगा. मुख्य सचिव की ओर से कम्यूनिटी जेटी व रो-रो टर्मिनल के निर्माण को लेकर डीएम को निर्देश दिये जायेंगे. बता दें कि तिनटंगा घाट, कहलगांव घाट व बटेश्वर स्थान घाट पर कम्यूनिटी जेटी के निर्माण के लिए एनओसी जारी किया गया है. वहीं सुलतानगंज घाट में कम्यूनिटी जेटी के निर्माण के लिए एनओसी जारी करने को लेकर सीओ सुल्तानगंज व एसडीओ भागलपुर को निर्देशित किया गया है.

Also Read: बिहार: भागलपुर समेत इन तीन जिलों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, आवागमन होगा आसान
विश्वबैंक की मदद से विकसित हो रहा जलमार्ग

आपको बता दें कि विश्वबैंक से मिले 10 हजार करोड़ की राशि से केंद्रीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोलकाता के हल्दिया व इलाहाबाद के बीच गंगा नदी में जहाज परिचालन की सुविधा बढ़ायी जा रही है. इस बाबत हल्दिया से इलाहाबाद के बीच गंगा नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक घोषित कर दी गयी है.

Exit mobile version