Bihar Weather Update: सूर्य हुए उत्तरायण और बिहार में दर्ज हुआ औसतन सबसे ठंडा दिन, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar weather Update: बिहार में सर्दी का सितम ( Bihar me sardi ka sitam) जारी है. शीत लहर (Cold Wave)की आशंका में ऑरेंज अलर्ट (orange Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग (Mausam vibhag) के आकलन के मुताबिक 21 दिसंबर बिहार का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ. ऐसा पांच साल के आंकड़ों के विश्लेषण से जाहिर हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2020 9:11 PM

Bihar weather Update: बिहार में सर्दी का सितम ( Bihar me sardi ka sitam) जारी है. शीत लहर (Cold Wave)की आशंका में ऑरेंज अलर्ट (orange Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग (Mausam vibhag) के आकलन के मुताबिक 21 दिसंबर बिहार का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ. ऐसा पांच साल के आंकड़ों के विश्लेषण से जाहिर हुआ है.

करीब हर साल शीतकालीन संक्राति की स्थिति 21 दिसंबर को ही बनती है. 21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है. 22 तारीख से रात क्रमश: छोटी होती जाती है. इस घटनाक्रम को शीतकालीन संक्राति (sheetkalin sankranti) की संज्ञा दी जाती है. सूर्य इस दिन से कर्क रेखा से मकर रेखा की तरफ बढ़ता है. यह वह समय होता है, जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं. मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक पटना में दिन का तापमान 17.8 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

पिछले पांच साल में इस दिन इतना तापमान कभी नहीं रहा. इसी तरह गया का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और रात का तापमान 4.3 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम 20.6 और रात का 8.3 डिग्री , मुजफ्फरपुर का अधिकतम 17.2 और न्यूनतम तापमान 8.1 और पूर्णिया का अधिकतम 19.6 और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर पांच साल में सबसे ठंडा दर्ज किया गया है. आइएमडी निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि यह अहम खगोलीय घटनाक्रम है. रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले पांच सालों में यह संक्राति सबसे ठंडी रही. इसके अपने खगोलीय महत्व है.

Also Read: ‍Bihar Cold Wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर
अभी और बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. ठंड से बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतना जरूरी है. आनेवाले दो दिनों में शीत लहर की आशंका है. उत्तर पश्चिमी हवा चलने के कारण ठिठुरन पैदा होगी.

सोमवार को दक्षिण पूर्व हवा के चलने से सुबह में कोहरा अधिक रहा. सुबह पांच बजे से आठ बजे तक मात्र 100 मीटर तक विजिबिलिटी रहने से देखने में काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में कमी होने से ठंड और बढ़ेगी.

Also Read: Bihar News: बिहार में रोजगार देने के लिए बनेगा नया डिपार्टमेंट, नीतीश सरकार का 45 वां विभाग होगा कौशल एवं उद्यमिता विभाग

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version