Bihar Weather : पटना एयरपोर्ट पर देर से उड़े 13 विमान, दोपहर को हुई पहली लैंडिंग
पहली लैंडिंग 2.58 घंटे की देरी से दोपहर 11:18 बजे हुई. पटना में उतरने वाली पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की SG8741 थी, जो दिल्ली से आयी थी.
पटना . धुंध की वजह से आसमान में विमानों की आवाजाही बाधित हो रही है. कुहासे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ाने रोज रद्द करनी पड़ रही हैं.
पटना एयरपोर्ट पर भी सुबह और शाम को विमानों की आवाजाही मुश्किल हो रही है. पटना एयरपोर्ट के आसपास मंगलवार की सुबह में विजिबिलिटी एक किमी से नीचे थी.
इसके कारण पहली लैंडिंग 2.58 घंटे की देरी से दोपहर 11:18 बजे हुई. पटना में उतरने वाली पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की SG8741 थी, जो दिल्ली से आयी थी.
स्पाइसजेट की अहमदाबाद से आनेवाली फ्लाइट SG8719 4.25 घंटे की देरी से दोपहर 12:10 बजे लैंड हुई.
अन्य 11 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयीं और गयीं. यात्रियों ने परेशानी को लेकर हंगामा भी किया.
4.45 घंटे तक की देरी से उड़े विमान
फ्लाइट देरी
SG247 4.45
SG2722 2.55
SG3724 0.50
AI408 0.30
G8132 1.01
G8273 0.51
6E2764 0.27
G8516 0.24
SG756 0.20
G8924 0.24
SG8720 0.18
SG963 0.20
G8352 0.10
Posted by Ashish Jha