Bihar Weather: 20 मिनट के ओलावृष्टि ने किसानों को किया बर्बाद, ठनका से दो लोगों की मौत, सीएम ने दिया ये आदेश
Bihar Weather: उत्तर बिहार में शुक्रवार की सुबह तेज हवा बारिश व ओला गिरने से आम, लीची, गेहूं व रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओला गिरने से पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल अनुमंडल के मधुबन व तेतरिया, शिवहर के तरियानी, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर व मुजफ्फरपुर के औराई में फसलों को ज्यादा क्षति पहुंची है.
Bihar Weather: उत्तर बिहार में शुक्रवार की सुबह तेज हवा बारिश व ओला गिरने से आम, लीची, गेहूं व रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओला गिरने से पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल अनुमंडल के मधुबन व तेतरिया, शिवहर के तरियानी, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर व मुजफ्फरपुर के औराई में फसलों को ज्यादा क्षति पहुंची है. पश्चिम पंचारण में भी बारिश हुई है. बगहा, वाल्मीकिनगर, लौरिया, योगापट्टी समेत कई इलाकों में ओला गिरने से आम, लीची, गेहूं, मसूर, दलहन और तेलहन की फसलों को भारी नुकसान की सूचना है. पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल अनुमंडल के तेतरिया, मधुबन, फेनहरा, सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड व शिवहर के डुमरी कटसरी में भी भारी क्षति हुई है. इधर, दरभंगा के जाले, केवटी व हनुमाननगर प्रखंडों में बारिश व तेज हवा का फसलों को नुकसान हुआ है.
मधुबनी व गोपालगंज में ठनके से दो की मौत
मधुबनी के फुलपरास व गोपालगंज के कुचायकोट में शुक्रवार को ठनके की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. फुलपरास थाना क्षेत्र के बैका गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज आक्षरा थाना क्षेत्र के इटैला गांव निवासी विजय कुमार सरोज की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. वहीं, गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में वज्रपात से महिला मजदूर झारखंड के रांची जिले के निवासी लालजी मांझी की पत्नी पुष्पा देवी की मौत हो गयी. वहीं, फूलमानी देवी, शांति देवी, भुवाली महतो तथा एक अन्य मजदूर घायल हो गये.
Also Read: Bihar Weather: तेज बारिश और ओलावृष्टि से आम-लीची के साथ गेहूं व रवि की फसल क्षति, बर्फ से पटी सड़क…
मुख्यमंत्री ने क्षति के आंकलन करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि से हुई फसल व घर की हुई क्षति का आंकलन कर लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग एवं डीएम को दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित जिलों में सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग एवं कृषि विभाग ओलावृष्टि से हुई क्षति का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण के बाद सभी प्रभावित आपदा पीड़ितों को अविलंब राहत दिया जायेगा.