Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बारिश के हैं आसार, इन जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट
बिहार में अगले तीन दिन अभी और बारिश के आसार बने रहेंगे. दक्षिण-पूर्वी हवाओं के जरिये बिहार में काफी नमी आ रही है. इसकी वजह से बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार जारी रहेगी.
पटना. बिहार में अगले तीन दिन अभी और बारिश के आसार बने रहेंगे. दक्षिण-पूर्वी हवाओं के जरिये बिहार में काफी नमी आ रही है. इसकी वजह से बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार जारी रहेगी. बिहार में सामान्य तौर पर छह से दस अक्तूबर तक मॉनसून की वापसी देखी गयी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में बिहार में सामान्य से 91 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है. एक अक्तूबर से छह अक्तूबर तक बिहार में 44.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक 23.4 मिलीमीटर तक बारिश होती रही है. बिहार में अपवाद एक दो जिलों को छोड़ कर सभी जिलों में अक्तूबर में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की गयी है.