मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी प्रकार के मौसम का मिजाज बना रहेगा. दशहरा के दिन राजधानी समेत प्रदेश के 17 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं. जबकि प्रदेश के दो जिलों के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज जिले भारी वर्षा की चेतावनी है. वहीं, मौसम विज्ञान की मानें तो पांच अक्टूबर तक प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में अच्छी वर्षा होने के आसार है. इस दौरान 10-12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार नवरात्रि के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को ठंड भी महसूस होने लगेगी. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी पड़ने लगेगा. हालांकि, अभी भी हल्का कुहासा नजर आने लगा है. दीवाली के बाद प्रदेश में ठीक ठाक ठंड पड़ने लगेगी. 20 नवंबर के बाद से ग्रामीण इलाकों में कोहरा दिखने लगेगा.
Advertisement
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार दशहरा के दिन भी होगी बारिश, घूमने जानें से पहले ये जान लें जरूरी
बिहार में हर्षोल्लास के साथ मां शक्ति की उपासना में लोग लीन है. आज दशमी है. वहीं, इन सब के बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement