पटना. शुक्रवार की रात में हुई मूसलाधार बारिश से शनिवार को तापमान में कमी रही. लेकिन रविवार को तापमान में वृद्धि होने से उमस से लोग परेशान रहे. खासकर हवा के नहीं चलने से ऊमस वाली गरमी रही.
शनिवार की अपेक्षा रविवार को पटना का अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई. शनिवार को अधिकतम तापमान 30़ 4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 24़ 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
तापमान में वृद्धि होने व हवा के नहीं चलने से उमस वाली गरमी रही. दिन में बादल छाये रहे, लेकिन उस हिसाब से बारिश नहीं हुई. धूप नहीं निकला. फिर भी तापमान में वृद्धि हुई. दोपहर तीन बजे के आसपास अलग-अलग इलाके में छिटपुट बारिश हुयी. रविवार को पटना में 22़ 2 मिली मीटर बारिश हुई.
पटना में रविवार काे भी बारिश हुई. हालांकि रविवार सुबह तक सिर्फ 4.2 एमएम औसत वर्षा दर्ज की गयी है. इससे एक दिन पहले शनिवार को हुई 64 एमएम औसत वर्षा के मुकाबले यह काफी कम रही. सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सामान्य वर्षा 5.90 एमए दर्ज की गयी.
जून महीने में पटना में औसत वर्षा 350. 46 एमएम दर्ज की गयी है. जबकि सामान्य वर्षा 127 एमएम रही. वहीं, एक जून से 27 जून के बीच औसत वर्षा 350.5 एमएम वर्षा हुई है जबकि सामान्य वर्षा 99.20 एमएम रह है. यह इस सीजन की बारिश भी है.
वहीं, वार्षिक बारिश की बात करें तो पटना में एक जनवरी से लेकर अब तक 602.93 एमएम बारिश हो चुकी है. रविवार को पटना में जिन 24 प्वाइंट पर बारिश की माप की गयी. इसमें सबसे अधिक दुल्हिन बाजार में वर्षा हुई है. यहां, यह 19.2 एमएम दर्ज की गयी है.
Posted by Ashish Jha