Loading election data...

Bihar Weather: उत्तर बिहार में मौसम फिर लेगा करवट, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम के इस बदलाव से सचेत रहने की जरुरत है. बदलते मौसम से लोगों के बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है. मौसम विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि मंगलवार को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 8:49 PM

पटना. उत्तर बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम के इस बदलाव से सचेत रहने की जरुरत है. बदलते मौसम से लोगों के बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है. मौसम विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि मंगलवार को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. वैसे पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण राजधानी पटना का भी तापमान कभी नीचे दर्ज हो रहा है. अगले 2 दिनों में राजधानी पटना के आसमान में भी बदल छाने की उम्मीद जतायी जा रही है. मौसम विभाग ने कहा कि मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं सिवान में बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं. इस बीच, दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे दिन में लोगों को गर्मी का एहसास अधिक हो रहा है.

गुलाबी ठंड का अहसास

इधर, राजधानी पटना में सोमवार को मौसम में परिवर्तन होने के कारण लोगों को दिन के समय में अधिक गर्मी का एहसास हुआ. हालांकि राज्य के शेष इलाकों में सुबह के समय सापेक्षा आर्द्रता 91 फ़ीसदी रहने के कारण गुलाबी ठंड का अहसास बना हुआ है. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहकर 31.4 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी लगभग 1 डिग्री अधिक रह कर 15.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.


पछिया हवा चलने की संभावना

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के तहत मंगलवार की अवधि में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीवान के जिलों में बारिश होगी. साथ ही मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि अधिकतम तापमान 31. 4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पूर्व अनुमानित अवधि में औसत 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले एक-दो दिनों में पुरवा हवा उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version