20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: वज्रपात की चपेट में आकर फिर गयी आधा दर्जन लोगों की जान, नहीं थम रहा ठनका से मौत का सिलसिला

Bihar News: बिहार में मौसम का कहर लगातार जारी है. वज्रपात की घटनाएं कम नहीं हो रही और सूबे के अलग- अलग जिलों में ठनके की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है. बुधवार को भी कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरी और करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.

बिहार में मौसम का कहर लगातार जारी है. एक तरफ मानसून की बारिश ने लोगों को जहां राहत दी है वहीं आए दिन वज्रपात की चपेट में पड़कर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बुधवार को भी ठनके की चपेट में आकर करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मधुबनी, भागलपुर, सीतामढ़ी, खगड़िया, कटिहार व रोहतास में ठनके की चपेट में आकर करीब 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है. इसमें एक मामला मंगलवार का है.

सीतामढ़ी में ठनके से मौत

सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के बाथ असली गांव में ठनका गिरने से बुधवार को एक लड़की की मौत हो गयी जबकि एक अन्य लड़की घायल हो गई. मृतका की पहचान बाथ असली वार्ड 13 निवासी सोफी महतो के 12 वर्षीय पुत्री मेनिका कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं ठनका की चपेट में आने से घायल सोनफी महतो की 13 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में खलबली मच गयी.ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सुबह तेज बारिश हो रही थी. उसी समय दोनों बच्ची खेत की तरफ जा रही थी. तभी आसमान में तेज बिजली कड़कने के बाद दोनों लड़की ठनका की चपेट में आ गयी.

भागलपुर में वज्रपात से पशुपालक की मौत

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के मेघल टोला में वज्रपात से पशुपालक की मौत हो गई. मृतक पशुपालक मेघल टोला निवासी कैलाश मंडल का पुत्र अखिलेश मंडल (26) था. बताया गया कि घर के पास ही खेत में भैंस को चारा दे रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: बिहार में बारिश व वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, देखें अपने शहर का हाल
खगड़िया में वज्रपात से महिला की मौत

गोगरी अनुमंडल के पसराहा थाना क्षेत्र में वज्रपात से बुधवार को पसराहा गांव के वार्ड 8 निवासी स्व अखिलेश्वर साह की पत्नी रुनझुन देवी की बहियार में मौत हो गयी.स्थानीय लोगों ने बताया कि जानवर का चारा लेने वो बगीचा गयी थी. तभी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया एक महिला की वज्रपात से मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

कटिहार में ठनके की चपेट में आकर मौत

फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के लाली सिंघया गांव में बुधवार को खेत में शौच करने गये 18 वर्षीय छात्र अमन कुमार वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जबकि बगल के गांव गोबिंदपुर दिरा में एक महिला बेहोश हो गयी. जिसका इलाज फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतक अमन कुमार के पिता अमित सिंह ने बताया कि मेरा लड़का कटिहार में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. कल हॉस्टल से घर आया था. बुधवार को दिन में शौच करने बहियार खेत मे चला गया. इसी बीच वह वज्रपात के चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही मेरे पुत्र का मौत हो गयी.

रोहतास में वज्रपात से किसान की मौत

दावथ थाना क्षेत्र के कमधेनवा गांव में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. सीओ नवल कांत ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बाद कमधेनवा गांव निवासी किसान नथुनी यादव के 38 वर्षीय पुत्र रंजन सिंह अपने खेत में मेड़ की मरम्मत व घास छिलने का कार्य कर रहे थे. तभी अचानक भारी वर्षा के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी जद में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मधुबनी में पति की मौत, पत्नी जख्मी

मधुबनी में भी वज्रपात की चपेट में एक दंपति आ गए. एक मकान के ऊपर ठनका गिर गया. जिससे मकान का छत ढह गया. वहीं इसके मलबे में पति-पत्नी दब गए और पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी जख्मी हो गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें