Loading election data...

Weather Alert: बिहार के एक दर्जन जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, 24 घंटे में वज्रपात से 21 लोगों की हुई मौत

बिहार के एक दर्जन जिलों में आकाशीय बिजली गिरी है. वज्रपात की चपेट में आकर कई लोगों की जिंदगी चली गयी. कोहराम मचा हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 13, 2024 8:14 AM
an image

बिहार में ठनके की चपेट मे आने से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गया में तीन, नालंदा, शेखपुरा व सारण में एक-एक की मौत हो गयी. नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरांदी गांव निवासी सच्चदानंद सिंह की मौत ठनके की चपेट मे आने से हो गयी. वहीं, शेखपुरा के बरबीघा मे ठनके से झुलसे बच्चे ने दम तोड़ दिया.

गया में आकाशीय बिजली का कहर

गया जिले के परैया, गुरारू व गुरुआ में तीन लोगों की जान चली गयी. परैया थाना क्षेत्र के महददीचक मे वृद्ध रामवृक्ष यादव, गुरारू प्रखंड की तिलोरी पंचायत के मरहा गांव मे किशोर व गुरुआ थाना क्षेत के नौआखाप गांव मे युवक की मौत हो गयी. सारण के मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव में महिला की मौत हो गयी. इससे गांव मे कोहराम मच गया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन 13 जिलों में होगी जोरदार बारिश, वज्रपात से हादसे की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी…

वज्रपात से मौत का तांडव

बताते चलें कि 24 घंटे में वज्रपात से मधुबनी में छह, औरंगाबाद में चार, पटना में दो, रोहतास में एक, भोजपुर में एक, जहानाबाद में एक, सारण में एक, कैमूर में एक, गोपालगंज में एक, लखीसराय में एक, मधेपुरा में एक और सुपौल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 24 घंटे में राज्य के 12 जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान शुक्रवार को ही देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि वे आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.


किसान के मकान पर हुआ वज्रपात, भारी नुकसान

इधर, गया के मानपुर अंतर्गत सेखाबिगहा गांव के रहनेवाले महेश महतो के मकान पर शुक्रवार की दोपहर अचानक वज्रपात हो गया. इस हादसे में तीन मंजिले मकान को भारी नुकसान हो गया. मकान में लगे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व विद्युत मीटर जलकर राख हो गये. हालांकि मकान में रहने वाले सदस्य हादसे का शिकार होते बच गये. मकान मालिक महेश ने बताया की दोपहर को पानी के साथ तेज आकाशीय बिजली गिरी और तीन मंजिला मकान का छत में बड़ा छेद हो गया. मकान में दरारें पड़ गयीं. हालांकि इस हादसे से घर में रहे लोग झटके से सदमे में चले गये. आस पास के लोग भी घटना से भयभीत हो गये थे.

Exit mobile version