Bihar Weather Alert: अगले 48 घंटे प्रदेश में बारिश के आसार, दिन का पारा सामान्य से नीचे, जानें मौसम अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ की इस सक्रियता में सबसे ज्यादा संकट पुरवैया और पछुआ हवाओं के मिलने से हुआ है. अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक गिरावट हुई है. तापमान में यह गिरावट पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और सारण जिलों के अलावा उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 2:21 PM

बिहार में लगातार मौसम में बलदाव हो रहा है. प्रदेश के कुछ जगहों पर रविवार से रुकरुक गरज-तड़क के साथ बारिश हुई है. वहीं, अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक गिरावट हुई है. तापमान में यह गिरावट पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और सारण जिलों के अलावा उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दो-दो ट्रफ लाइन मसलन उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिमी गुजर रही हैं. वहीं बिहार में चक्रवात भी प्रभावी है. पश्चिमी विक्षोभ की इस सक्रियता में सबसे ज्यादा संकट पुरवैया और पछुआ हवाओं के मिलने से हुआ है.

इन जिलों में हुई बारिश

इस पूरी मौसमी दशआों में प्रदेश दक्षिणी-मध्य बिहार के अधिकतर स्थानों पर उल्लेखनीय बारिश हुई है. इन स्थानों में गरही में 28 मिलीमीटर, रफीगंज, टिकारी, काओ और कौवाकोल में में 20-20, देव और नवादा में 18 से 19 मिलीमीटर, औरंगाबाद और जहानाबाद में 17-17 मिलीमीटर, हिसुआ, शेरघाटी में 16-16, दिनारा में 14.4, नौहाट, घोषी में 13, रजौली, मोहनिया , डेहरी, बोध गया में 12-12 मिलीमीटर और दस मिलीमीटर से कम बारिश वाले एक दर्जन से अधिक स्थान दर्ज किये गये हैं.

तापमान में उतार-चढ़ाव

प्रदेश में रविवार की रात तापमान में अत्याधिक वृद्धि हुई है. रात के तापमान में चार से सात डिग्री तक का इजाफा दर्ज किया गया है. उदाहरण के लिए पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 13.8, गया में सामान्य से सात डिग्री अधिक 16.2 डिग्री, भागलपुर में सामान्य से तीन डिग्री अधिक 15 और पूर्णिया में सामान्य से छह डिग्री अधिक 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कमोबेश सभी जिलो की स्थिति इसी प्रकार रही.

Also Read: Bihar: गले में दर्द, बुखार, सर्दी-जुकाम वाले मरीजों की होगी पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश
न्यूनतम तापमान में आयी कमी

न्यूनतम तापमान औसतन 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह सामान्य बारिश से 40 फीसदी अधिक है. दिन भर बादल छाये रहने से दिन का तापमान दोपहर बाद अचानक काफी कम हो गया. दक्षिणी बिहार में करीब दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली उत्तरी-पुरवैया की वजह से काफी ठंडक पसर गया. शेष बिहार में दिन ठंडे रहे, लेकिन हवा की रफ्तार तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version