Bihar Weather Alert : बदल रहा मौसम कहीं बीमार न कर दे आपको, रहें सावधान

मौसम बदलने के साथ ही जिले में वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल इन्फेक्शन के काफी मरीज आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 9:43 AM

पटना . मौसम बदलने के साथ ही जिले में वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल इन्फेक्शन के काफी मरीज आ रहे हैं. दिन के समय का तापमान बढ़ रहा है और सुबह-शाम अभी सर्दी है. मौसम में आ रहे इस परिवर्तन के कारण लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.

डॉक्टरों ने दिन में हल्के गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा कहते हैं कि सर्दी शुरुआती दिनों में और खत्म होते समय ज्यादा नुकसान करती है. क्योंकि लोग इन दिनों में लापरवाही बरतते हैं. इसी कारण पिछले कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के साथ वायरल बुखार के मरीज तेजी से बढ़े हैं.

दिन में गर्मी व रात में ठंड से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

मौसम में अचानक आये बदलाव का स्वास्थ्य पर असर दिख रहा है. दिन में अधिक गर्मी होने से लोग गर्म कपड़े कम कर दिये हैं. जबकि शाम होते ही ठंड लगने लगती है. ठंड लगने से बुखार और दस्त सहित अन्य परेशानी हो रही है. चिकित्सक भी इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. खासकर दिन में अधिक गर्मी के कारण परेशानी हो रही है.

दिन में अधिक शीतल पेय पदार्थ का सेवन इस मौसम के लिए घातक है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. दिन का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. शुक्रवार को दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

खुद से एंटीबायोटिक न लें

डॉ मनोज सिन्हा ने कहा कि बदलते मौसम में लोग एहतियात बरतें. खास कर बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं ध्यान रखें. मौसम में परिवर्तन के समय सावधानी न बरतने पर बीमारियां बढ़ रही हैं. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सीजन वाले फल व गिलोय का काढ़ा ले सकते हैं. डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक या अन्य कोई दवा न लें. कोरोना के लक्षण जुकाम जैसे ही हैं. इसलिए मास्क लगाकर रखें.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version