Bihar Weather, IMD Alert : अगले तीन दिन बिहार में चलेगी भयानक शीतलहरी, ठंडी तेज हवाएं करेंगी बीमार, रहें खास ख्याल
Bihar News, Weather forecast, IMD weather update : देश के उत्तरी-पश्चिमी इलाके से बिहार में आ रही बर्फीली हवाओं ने बिहार में तापमान को और गिरा दिया है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड रहेगी.
पटना. देश के उत्तरी-पश्चिमी इलाके से बिहार में आ रही बर्फीली हवाओं ने बिहार में तापमान को और गिरा दिया है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड रहेगी.
पछिया हवा की गति 18-22 किमी प्रति घंटा होने से प्रदेश के दक्षिण-मध्य और पश्चिमी इलाके में कोल्ड डे या सिवियर कोल्ड डे की स्थिति बनने के आसार हैं. कोहरा भी और गहरा सकता है.
दक्षिण बिहार के गया सहित आसपास के इलाके में प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को उत्तर बिहार को छोड़कर करीब पूरे प्रदेश में पछिया हवा पूरी तरह शुष्क बनी रही.
इसके चलते गलन या कनकनी ज्यादा महसूस की गयी. दरअसल, हवा में नमी की मात्रा पिछले एक महीने में सबसे कम दर्ज की गयी है. हवा में नमी की मात्रा औसतन 65% के आसपास रही.
सर्दियों में नमी की यह मात्रा सामान्य से कम मानी जाती है. लिहाजा यह हवा ज्यादा ठंड ज्यादा महसूस कराती है.
उल्लेखनीय है कि दोपहर दो बजे से पहले प्रदेश में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा. हालांकि, इसके बाद कुछ धूप निकलने से दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई.
इसके बाद भी प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. उत्तर बिहार में चक्रवाती दबाव का केंद्र बनने से पुरवैया हवा चली. इससे वहां कनकनी कुछ कम महसूस हुई.
डेहरी में 4.5 डिग्री तक गिरा तापमान
पटना सहित 17 मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. डेहरी में न्यूनतम तापमान 4.5, पूर्णिया, फारबिसगंज, भोजपुर और शेखपुरा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, सबौर, बक्सर, मधुबनी, सुपौल, छपरा और पटना में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 4.5 डिग्री सेल्सियस कम 17.6 , गया और पूर्णिया का अधिकतम तापमान भी करीब तीन डिग्री कम 19.2 डिग्री दर्ज किया गया है. भागलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
Posted by Ashish Jha