30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert : अभी जारी रहेगी शीतलहर, मध्य बिहार में और घने कोहरे का पूर्वानुमान, उपमुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश

प्रदेश में सातवें दिन भी शीत लहर बनी. अभी शीत लहर खत्म होने के आसार दूर दूर तक नहीं दिख रहे हैं. बुधवार से पछिया और उत्तर पछिया हवा फिर से बहने लगी.

पटना. प्रदेश में सातवें दिन भी शीत लहर बनी. अभी शीत लहर खत्म होने के आसार दूर दूर तक नहीं दिख रहे हैं. बुधवार से पछिया और उत्तर पछिया हवा फिर से बहने लगी.

इससे ठंड और बढ़नी शुरू हो जायेगी. इधर बुधवार को मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे की स्थिति बनी.

गया अभी भी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां प्रदेश का अभी भी सबसे कम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

प्रदेश में सभी शहरों में अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम ही रहा है. खास बात है कि प्रदेश के दस सबसे बड़े शहरों में दस या उससे नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.

राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य बिहार में घना कोहरा छा सकता है. पटना में रात में अत्याधिक घना कोहरा स्मॉग के रूप में देखा जा सकता है.

इसबीच, सूबे में शीतलहर के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलाव जलाने का निर्देश डिप्टी सीएम सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिया है.

अलाव की यह व्यवस्था फिलहाल जारी रहेगी. इस मामले को लेकर उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बात कर उचित निर्देश दिये हैं. विभाग की तरफ से किये जा रहे तमाम प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में लोगों को इस प्रकोप से निजात दिलाने के लिए हर संभव मदद करने की जरूरत है.

अलाव इसमें सबसे अहम है. सभी अंचल अंचल स्तर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी. इसके लिए अगर अतिरिक्त राशि की जरूरत है, तो उसे भी मुहैया करायी जाये.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें