16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert: पटना में सर्द पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, 6 डिग्री तक गिरा पारा, गया में सबसे अधिक ठंड

Bihar Weather Alert गया, सीवान,नवादा और औरंगाबाद में पारा सात डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. बिहार शिक्षा परियोजना के आदेश के मुताबिक इन जिलों में सुबह की पाली में होने वाली पढ़ाई बंद की जा सकती है. जरुरत पड़ने पर छुट्टी भी की जा सकती है.

पटना. सर्द पछुआ हवा ने पूरे बिहार को कंपा दिया है. 24 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ हवा ने यह कनकनी लायी है. आगामी 24 घंटे में रात का तापमान और नीचे जाने का अनुमान है. रविवार को गया राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. गया का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही पटना में इस सीजन की सबसे अधिक ठंड रही.

पटना का न्यूनतम तापमान गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. आइएमडी के मुताबिक गया, पटना और मुजफ्फरपुर के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे मे 5-6 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. वही गया, जीरादई,औरंगाबाद, नवादा एवं दक्षिण-पश्चमी बिहार के कुछ अन्य स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रही. हालांकि आइएमडी ने आधिकारिक तौर पर इन स्थानों को कोल्ड डे घोषित नहीं किया है.

कई जिलों में स्कूल बंद होने की नौबत

गया, सीवान,नवादा और औरंगाबाद में पारा सात डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. बिहार शिक्षा परियोजना के आदेश के मुताबिक इन जिलों में सुबह की पाली में होने वाली पढ़ाई बंद की जा सकती है. जरुरत पड़ने पर छुट्टी भी की जा सकती है. इसके अलावा पटना ,सीतामढ़ी और वाल्मीकि नगर में भी पारा सात डिग्री के आसपास ही है. इसलिए यहां भी सुबह की पाली की पढ़ाई को बंद किये जाने की संभावना है.

Also Read: Bihar Weather: पटना समेत कई जिलों में तेज हुई ठंड, अगले दो दिनों में और बढ़ेगी कनकनी, जानें वेदर रिपोर्ट
आरा में ठंड लगने से दो की गयी जान

आरा के तरारी प्रखंड के इमादपुर थाना क्षेत्र के बेरइ गांव में शनिवार की देर रात ठंड लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पीरो डीसीएलआर दुष्यंत कुमार, एसडीपीओ राहुल सिंह और सहायक उत्पाद आयुक्त ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. अधिकारियों ने बताया कि ठंड लगने से दोनों की मौत हुई है. मृतकों में झुना शर्मा (22 वर्ष) और ललन शर्मा (46 वर्ष) शामिल है. मृत झुना शर्मा के पिता शिवजी शर्मा और मां रमावती देवी ने बताया कि अचानक रात में सिर और पेट में दर्द हुआ.

जिसके बाद लगभग दो बजे अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की दो माह की बच्ची है. वही, पति की मौत के बाद पत्नी काजल देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पिछले वर्ष ही झुना की शादी हुई थी. वही, मृत ललन शर्मा के परिजनों ने बताया कि दोनों लकड़ी काटने गये थे. रात में लगभग 12 बजे के बाद अचानक पेट और सिर मे दर्द शुरू हुआ. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें