Bihar Weather Alert : बिहार में जानलेवा हुआ मौसम, ठंड से दो की मौत, कई भर्ती
सर्दी का यह मौसम जानलेवा बन गया है. मंगलवार की सुबह ठंड लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
गोपालगंज . सर्दी का यह मौसम जानलेवा बन गया है. मंगलवार की सुबह ठंड लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों ने ठंड लगने के बाद बीमार होने पर इलाज के दौरान मौत होने की बात कही है. मृतकों में महम्मदपुर के अमरपुरा गांव की 58 वर्षीय रंभा देवी व मांझा के छितौली गांव के 70 वर्षीय मो. जहरोद्दिन शामिल हैं.
परिजनों का कहना है कि ठंड लगने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मंगलवार की सुबह में सदर अस्पताल में आने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
वहीं ठंड से बीमार होने पर चार नये मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके पहले दो मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ अमर कुमार ने बताया कि ठंड लगने के बाद सदर अस्पताल लाया गया था. इनमें ऐसे भी हैं, जिनकी मौत सदर अस्पताल आने से पहले रास्ते में ही हो गयी. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से ठंड से एक भी मौत होने की पुष्टि नहीं की गयी है.
डायरिया व निमोनिया से ग्रसित हुए सात बच्चे
तापमान गिरने के साथ ही बच्चे डायरिया व निमोनिया के चपेट में आने लगे हैं. मंगलवार को सात बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें पांच बच्चे निमोनिया से ग्रसित पाये गये.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नौशाद आलम ने कहा कि मौसम में सर्दी के साथ प्रदूषित हवा भी लोगों की सेहत पर असर डाल रही है. ऐसे में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए इस मौसम में सावधानी बरतनी होगी. विगत तीन दिनों पूर्व की अपेक्षा मंगलवार को मरीजों की संख्या में दस फीसदी इजाफा हुआ.
निमोनिया, हफनी, पेट, सीना और सिरदर्द के साथ-साथ कै-दस्त की बीमारी से ग्रसित मरीज सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे, जिनका उपचार किया गया.
Posted by Ashish Jha