Bihar Weather Alert : कुहासे का कहर, सुबह 10 बजे 200 मीटर देखने में भी परेशानी, अभी और बढ़ेगी ठंड, यहां हुई अलाव की व्यवस्था
आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस तरह बिहार को दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
पटना . प्रदेश में अगले दो दिन तक और कोहरा छाये रहने के आसार हैं. 14-15 दिसंबर को पूरे प्रदेश में कई जगह बरसात हो सकती है. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा.
इस तरह के मौसम से बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड के आसार बन सकते हैं. इधर शुक्रवार की शाम से वातावरण में कनकनी महसूस की गयी.
आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस तरह बिहार को दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जायेगी. पश्चिमी विक्षोभ की गिरफ्त में बिहार आ चुका है. हवा में नमी के कारण ठंड का प्रकोप जारी है.
शुक्रवार की सुबह धुंध व कोहरे के कारण सुबह 10 बजे तक 200 मीटर दूर तक देखने में भी परेशानी हुई. वहीं शनिवार को सुबह में कोहरा व धुंध छाये रहेंगे.
बाद में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. शुक्रवार को सुबह 10 बजे के बाद आसमान साफ होने से विजिबिलिटी बढ़ी.
दोपहर में 1000 मीटर तक विजिबिलिटी रही. दिन में धूप निकली, पर असर नहीं दिखा. सुबह के बाद कोहरे का असर कम दिखा.
ठंड बढ़ने पर की गयी अलाव की व्यवस्था
पटना जिले में ठंड बढ़ने पर शुक्रवार को प्रशासन की ओर से 40 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर प्रत्येक अंचल में अलाव की व्यवस्था की गयी है.
बताया जाता है कि अंचलाधिकारी द्वारा गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचने के लिए लकड़ी दी गयी है. अलाव की व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को दी है.
Posted by Ashish Jha