Bihar Weather : बिहार में मॉनसून की वापसी के लिए करना होगा अभी इंतजार, अगले तीन दिन बारिश के हैं आसार
Bihar Weather- एक अक्तूबर से छह अक्तूबर तक बिहार में 44.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, बिहार में अगले तीन दिन अभी और बारिश के आसार बने रहेंगे. दक्षिण-पूर्वी हवाओं के जरिये बिहार में काफी नमी आ रही है.
पटना. बिहार में अगले तीन दिन अभी और बारिश के आसार बने रहेंगे. दक्षिण-पूर्वी हवाओं के जरिये बिहार में काफी नमी आ रही है. इसकी वजह से बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार जारी रहेगी.
अक्तूबर में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की गयी है
बिहार में सामान्य तौर पर छह से दस अक्तूबर तक मॉनसून की वापसी देखी गयी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में बिहार में सामान्य से 91 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है. एक अक्तूबर से छह अक्तूबर तक बिहार में 44.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक 23.4 मिलीमीटर तक बारिश होती रही है. बिहार में अपवाद एक दो जिलों को छोड़ कर सभी जिलों में अक्तूबर में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की गयी है.
‘कुछ दिन और बारिश होने की संभावना बनी हुई है’
Bihar Weather- सितंबर के महीने तक बिहार में मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य से 31 फीसदी कम 683.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. छह अक्तूबर तक बिहार में 728 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि यह सामान्य से कम है. फिलहाल बिहार अभी तक की सबसे न्यूनतम बारिश के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं, आइएमडी के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि नमी के आने की वजह से अभी कुछ दिन और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. लिहाजा बिहार में मॉनसून की वापसी के संदर्भ में अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता है. हमें अभी कुछ और इंतजार करने की जरूरत है.