Loading election data...

बिहार में बारिश के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, पटना में रिकॉर्ड 2.6 एमएम बारिश, 30 दिसंबर से कोल्ड-डे

बेमौसम बारिश ने और ठंड बढ़ा दी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 8:39 AM

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को मौसम में बदलाव आया. दोपहर बाद बादल छाने के कारण तापमान में कमी आयी. पटना का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शाम करीब छह बजे के बाद से शहर में बारिश शुरू हो गयी, जो रात सवा नौ बजे तक चली. इस दौरान पटना में 2.6 एमएम पानी रिकॉर्ड किया गया.

बेमौसम बारिश ने और ठंड बढ़ा दी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लोगों को हुई परेशानी

बारिश होने से लोगों को परेशानी हुई. खासकर शाम में कार्यालय से घर लौटने वाले को कठिनाई हुई. लोगों को भींग कर जाना पड़ा. लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों में जगह तलाशते रहे. बेली रोड में बने बस स्टॉपेज, पटना वीमेंस कॉलेज के समीप व अटल पथ में बने फुट ओवर ब्रिज के नीचे लोग भींगने से बचने का प्रयास किये. बारिश से मुख्य सड़कों पर तो नहीं लेकिल गली- मुहल्ले की सड़कों पर पानी लगने से किचकिच की स्थिति रही. बारिश के दौरान मेघ भी गरजे. बारिश का असर बाजारों पर रहा.

Also Read: Bihar Weather News Updates: बिहार में सर्दी की पहली बारिश, बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड
गेहू, दलहन और तेलहन के लिए लाभदायक

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ये बारिश कृषि के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी. कृषि वैज्ञानिक राजेश कुमार ने बताया कि गेहूं की बुआई का आम समय नवंबर का अंत और दिसंबर की शुरुआत होती है. ऐसे में गेहूं के लिए यह पानी पहली सिंचाई का काम करेगी. दलहन, तेलहन के लिए भी इस पानी से सिंचाई होगी.

31 तारीख से घने कोहरे की शुरुआत होने का पूर्वानुमान

आइएमडी पटना के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि 48 घंटे बाद पश्चिमी विक्षोभ गुजर जायेगा. इसके बाद प्रदेश में पछुआ हवा गति पकड़ लेगी. रात के तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी आयेगी. आसमान एकदम साफ हो जाने की वजह से घना कोहरा भी बिहार में दस्तक दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version