Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से पलटी मारने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 22 मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 23 मई को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. जबकि, 24-25 मई को पूरे राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जारी की गयी है. हालांकि, शुक्रवार को राज्य में मौसम सामान्य रहा. राजधानी पटना के तापमान में 3.8 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. राजधानी में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना के मौसम में अगले चार से पांच दिनों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है. जिले के अधिकतम तापमान में मामूली बदलाव होने की संभावना है. शाम में 10 से 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी बिहार के औरंगाबाद में पड़ी. यहां दिन में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि, गया में 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
इस वर्ष मानसून केरल में थोड़ी देर से प्रवेश करने वाला है. इससे राज्य में किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि बिहार में भी मानसून 13 जून तक प्रवेश कर सकता है. मानसून में देरी के कारण खेत में लगे फसल पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. सबसे ज्यादा सब्जी की फसल को नुकसान होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले सप्ताह बिहार के कई जिलों में प्री मानसून रेन हुई है. इसका असर सबसे ज्यादा उत्तर और पूर्वी बिहार में सबसे ज्यादा देखने को मिला.
Also Read: बिहार: आरा में विक्षिप्त नाबालिग से चार बच्चियों के बाप ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने जमकर पीटा