Bihar Weather: तीन मई तक जारी रहेगा मौसम का उपद्रव, 17 जिलों में तेज आंधी, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से पलटी मारने वाला है. शुक्रवार का राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मौसम सामान्य रुप से गर्म रहा. दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. हालांकि, शाम थोड़ी हवा चलने से लोगों को राहत मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 5:24 PM

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से पलटी मारने वाला है. शुक्रवार का राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मौसम सामान्य रुप से गर्म रहा. दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. हालांकि, शाम थोड़ी हवा चलने से लोगों को राहत मिली. मगर, बताया जा रहा है कि बिहार का मौसम फिर से करवट लेने वाला है. IMD ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि माैसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 29 अप्रैल से तीन मई तक लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.

उत्तर बिहार में छाये रहेंगे बादल

उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम गरज वाले बादल छाये रह सकते हैं. अगले एक से दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम है. उसके बाद मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल बनने के कारण एक से दो मई के बीच वर्षा की संभावना बन सकती है. एक से तीन मई के बीच बारिश के दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ का एक टर्फ लाइन एक्टिव है. इसके कारण राज्य के मौसम में बलाव देखने को मिल रहा है.

Also Read: ‍Sarkari Naukri: बीपीएससी जल्द जारी करेगी शिक्षक बहाली की तिथि, इन्हें परीक्षा में बैठने का मिलेगा 3 मौका
बिहार में फिर गिरेगा तापमान

अगले दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. इस दौरान तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 60 से 70 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन आठ से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने के आसार हैं, जबकि दो मई को उत्तर बिहार के सभी जिलाें में पुरवा हवा चल सकती है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे है.

Next Article

Exit mobile version