23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: राज्य में चार और पांच फरवरी को होगी बारिश, उत्तर बिहार में कोल्ड-डे, जानें मौसम अपडेट…

Bihar Weather: चार और पांच फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं. इसकी वजह से पछुआ हवा एक बार फिर जोर पकड़ेगी. इसके कारण फरवरी में ठंड सामान्य से कुछ ज्यादा महसूस होगी.

पटना. फरवरी के बसंती मौसम में सामान्य से कुछ ज्यादा ठंड रहने के आसार हैं. आइएमडी के तीन हफ्ते के पुर्वानुमान के मुताबिक माह के शुरुआती तीन हफ्ते तक बिहार में रात और दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा. दरअसल, चार और पांच फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं. इसकी वजह से पछुआ हवा एक बार फिर जोर पकड़ेगी. इसके कारण फरवरी में ठंड सामान्य से कुछ ज्यादा महसूस होगी.

उत्तर बिहार में कोल्ड की स्थिति बनी

दरअसल, पछुआ हवा का प्रवाह फरवरी में भी बने रहने का पूर्वानुमान है. इधर फरवरी के एक से तीन फरवरी तक उत्तरी बिहार में मध्यम से घना कोहरा बनने के आसार बन गये हैं. दक्षिणी बिहार में मौसम में कुछ राहत का पूर्वानुमान है. हालांकि, न्यूनतम पारा अब भी सामान्य से कम बना हुआ है. हालांकि, बिहार में पछुआ हवा कुछ कम रफ्तार में समुद्र सतह से 1.5 किमी ऊपर तक चल रही है. सोमवार को उत्तर बिहार में कोल्ड की स्थिति बनी. विशेषकर मोतिहारी, सुपौल और पूर्णिया में कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गयी.

अररिया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा

अररिया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. जहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर,जमुई, बक्सर और सहरसा में 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शेष सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे 6.7 डिग्री से 8 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान सबौर में 7, गया में 7.3,मोतिहारी में 7.5, पूर्णिया 7.9,वाल्मीकि नगर 8, पुपरी (सीतामढ़ी ) में 7.6, बांका और औरंगाबाद में 7.8 और बेगूसराय में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच गुजरेगी फरवरी, इन दो दिनों बारिश के बन रहे आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें