Bihar Weather: बिहार में चल रही पछुवा हवा बढ़ाएगी ठंड, इन तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार के तीन जिले किशनगंज, अररिया और सुपौल में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जाएगा.

By Abhinandan Pandey | November 3, 2024 7:37 AM

Bihar Weather: बिहार के तीन जिले किशनगंज, अररिया और सुपौल में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जाएगा. न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक देखी जा रही है. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 14 जिलों में 25 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. वहीं, इस दौरान 16 जिलों का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है.

पछुआ हवा से तापमान में आएगी गिरावट

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, बिहार में पछुआ हवा चल रही है. इस हवा से मौसम में काफी बदलाव देखा जाता है. खास तौर पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 9 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी.

Also Read: पटना में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर स्थिति में PMCH में भर्ती, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सीवान की हवा सबसे खराब

दीपावली में हुए जमकर आतिशबाजी के बाद राज्य के कई जिलों का AQI काफी ज्यादा बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में सीवान का AQI सबसे ज्यादा 305 दर्ज किया गया है. वहीं, गया का AQI 171 रहा.

सबसे काम तापमान रोहतास में

बता दें कि, पिछले 24 घंटे के दौरान गया, भोजपुर, छपरा और शेखपुरा सबसे गर्म जिला रहा है. मौसम विभाग की ओर से 16 जिलों का आंकड़ा जारी कर जानकारी दी गई है. वहीं, सबसे कम तापमान रोहतास और पूर्वी चंपारण में दर्ज किया गया है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version