पटना में रात से हो रही ‘आफत’ की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपडेट

Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना में सुबह से आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्सों में मानसून का एक सिस्टम सक्रिय है. इसके कारण पटना समेत 33 जिलों में आज फिर बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 7:23 AM

Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना में सुबह से आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्सों में मानसून का एक सिस्टम सक्रिय है. इसके कारण पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश 100 एमएम बांका में दर्ज किया गया है. जबकि, उत्तरी बिहार में 23 से 60 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं, मौसम विभाग के द्वारा पटना, सारण, वैशाली में प्रबल बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि राज्य में पांच जुलाई तक बारिश होगी.

पटना में चार घंटे में हुई 23.6 मिमी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में गुरुवार की दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक कुल 26.3 मिमी बारिश हुई. इससे कई जगह सड़क पर आधा से एक फुट तक पानी जम गया. जबकि, रात में हुई तेज बारिश कोढ़ में खाज की तरह बन गयी. बताया जा रहा है कि आज पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण में भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि, राजधानी पटना, गया और मुजफ्फरपुर समेत अन्य 33 जिलों में मध्यम बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को खेत में या पेड़ के नीचे बारिश के दौरान खड़ा होने से मना किया है.

Also Read: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, फटाफट देखें अपने जिले का हाल
तापमान में आयी गिरावट

राजधानी पटना समेत सभी जिलों में पिछले दो से तीन दिनों से मानसून की बारिश जारी है. इसके कारण लोगों को एक तरफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राज्य के अधिकतम तापमान में कमी आयी है. इससे लोगों ने चैन की सांस ली है. हालांकि, इस दौरान वज्रपात से कई लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि केवल पिछले 24 घंटों में वज्रपात से छह लोगों की मौत हुई है.

Also Read: Amit Shah in Bihar: अमित शाह के बिहार दौरे पर पोस्टर वार शुरू, ‘मणिपुर क्यों जल रहा है गृहमंत्री जी’

Next Article

Exit mobile version