19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert : ठंड बढ़ते ही पटना में सर्दी-खांसी से लेकर हार्ट अटैक तक के मरीज बढ़े

ओपीडी में बात करें तो सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन अटैक, निमोनिया आदि की समस्या लेकर मरीज आ रहे हैं.

पटना. ठंड बढ़ते ही पटना के अस्पतालों में ठंड से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है. अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्रेन हेमरेज, माइग्रेन, हार्ट अटैक के मरीज लगातार आ रहे हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इनकी संख्या अभी और बढ़ेगी. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को इस ठंड से हो रही है.

डॉक्टरों के मुताबिक इस आयु वर्ग को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. थोड़ी भी लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है.

आइजीआइएमएस के आइसीयू में 80 प्रतिशत ब्रेन हेमरेज के मरीज आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल कहते हैं कि ठंड में हमारे यहां आइसीयू में सबसे ज्यादा ब्रेन हेमरेज के मरीज आ रहे हैं.

हमारे यहां इमरजेंसी आइसीयू में 24 बेड हैं जिसमें से 20 बेड पर ब्रेन हेमरेज के मरीज हैं. इसके अतिरिक्त हार्ट अटैक के मरीज भी आ रहे हैं.

ओपीडी में बात करें तो सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन अटैक, निमोनिया आदि की समस्या लेकर मरीज आ रहे हैं.

वे बताते हैं कि शादी-विवाह के मौसम में मरीज कम हो जाते हैं लेकिन अभी भी हमारे यहां ओपीडी में रोजाना करीब 1000 से 1500 मरीज आते हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें