Bihar Weather Alert: चक्रवाती तुफान जवाद के कारण पुरी-पटना ट्रेन रद्द, बिहार में बारिश होने की संभावना
Bihar Weather Alert मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले सात दिसंबर तक मौसम में परिवर्तन रहेगा. न्यूनतम तापमान में अधिकता के कारण ठंडक में कमी आयेगी. बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
पटना . चक्रवाती तुफान जवाद के कारण राज्य के मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को पूरे राज्य में बादल छाये रहने की संभावना है. वहीं दक्षिणपूर्वी बिहार के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले सात दिसंबर तक मौसम में परिवर्तन रहेगा. न्यूनतम तापमान में अधिकता के कारण ठंडक में कमी आयेगी.
सात दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज शुरू किया जायेगा. वहीं, शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बदलाव महसूस किया गया. पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री वृद्धि दर्ज की गयी. पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 15.2 डिग्री,जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया का राज्य में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया.
जवाद के कारण पुरी-पटना ट्रेन रद्द
पटना. चक्रवात तूफान जवाद को लेकर पूर्व मध्य रेल के ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किये हैं. इसमें चार दिसंबर को पुरी से प्रस्थान करने वाली पुरी- पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया, वहीं पांच दिसंबर को पटना से प्रस्थान करने वाली पटना-पुरी एक्स का परिचालन रद्द रहेगा. छह को नयी दिल्ली से चलने वाली नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha