12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather News Live: बिहार में अगले 48 घंटे बारिश और ओलावृष्टि की आशंका, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather News Live: पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज जहानाबाद, नवादा, भोजपुर और सारण में ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...

लाइव अपडेट

तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

दक्षिणी बिहार में करीब दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली उत्तरी-पुरवैया की वजह से काफी ठंडक पसर गया. शेष बिहार में भी आज का दिन ठंडे है, लेकिन हवा की रफ्तार तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गयी है.

तापमान में आयी गिरावट

न्यूनतम तापमान औसतन 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. 23 जनवरी को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह सामान्य बारिश से 40 फीसदी अधिक है. दिन भर बादल छाये रहने से दिन का तापमान दोपहर बाद अचानक काफी कम हो गया.

बूंदाबांदी से मसूर की फसल की होगी भारी नुकसान

बिहार में बिना मौसम के हुए बूंदाबांदी से किसान परेशान है. रविवार के बूंदाबांदी से दाल का कटोरा कहे जाने वाले टाल के मुख्य रूप से मसूर की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है. किसानों के अनुसार पहले से ही ठंड की मार झेल चुकी मसूर फसल सुख रहा है. फिर बूंदाबांदी शुरू हो जाने से मसूर के फसल में भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने बताया कि मसूर की फसल ही मुख्य रूप से खेतों बुवाई की जाती है. जिससे किसानों की कमर टूट सकती है

अगले 48 घंटे प्रदेश में लगातार बारिश के आसार

प्रदेश में अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जहानाबाद,नवादा,भोजपुर और सारण में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 23 जनवरी की रात से लेकर 25 जनवरी बिहार में लगातार होने वाली बारिश और बादलों के छाये रहने की वजह से रात के पारे में इजाफा और दिन के पारे में कमी बरकरार रहेगी.

बिहार में तेजी से बदल रहा मौसम

बिहार में तेजी से मौसम बदल रहा है. यह बदलाव हवा की दिशा के साथ ठंड की स्थिति को लेकर भी है. प्रदेश में रात के तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है. वहीं, कहीं-कहीं तो न्यूनतम तापमान सात डिग्री से भी अधिक ऊपर चढ़ा है. आज हवा में पहले की तरह कनकनी भी नहीं है.

मौसम ने पहुंचायी किसानों को नुकसान

पिछले एक पखवारे में दो-तीन बार लगातार मुसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से खेत-खलिहान में धान के बोझे को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही गेहूं की बुआई भी कुछ खेतों में नहीं हो पायी.

कनकनी ने घरों में बढ़ायी बिजली की खपत

बिहार में लगातार बढ़ रही कनकनी से घरों में बिजली की खपत बढ़ गयी है. ठंड से बचाव के लिए लोग गीजर, रूम हीटर व ब्लोअर का उपयोग कर रहे हैं. इससे जिले में बिजली खपत का ग्राफ भी पिछले चार दिनों में प्रतिदिन औसतन 15 मेगावाट बढ़ गया है.

बारिश से घटा पटना का प्रदूषण

पटना. शनिवार की शाम से रविवार के अहले सुबह तक हुई बूंदाबांदी और बारिश से हवा में मौजूद प्रदूषण फैलाने वाले सूक्ष्म धूलकणों के घुलने से पटना शहर में रविवार को प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आयी. इससे शहर का एक्यूआइ 277 दर्ज किया गया. शहर के छह मॉनिटरिंग स्टेशन में से तीन में एक्यूआइ 300 के पार रहा, जबकि तीन में 300 के नीचे दर्ज किया गया. 300 के नीचे शहर का औसत एक्यूआइ आने से शहर की हवा का दर्जा बेहद खराब से खराब श्रेणी में आया.

तापमान में चार से सात डिग्री तक का इजाफा

बिहार में रविवार को औसतन 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक है. प्रदेश में रात के तापमान में चार से सात डिग्री तक का इजाफा दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान औसतन 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

बिहार में चक्रवात भी प्रभावी

आइएमडी की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दो-दो ट्रफलाइन उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिमी गुजर रही है. वही, बिहार में चक्रवात भी प्रभावी है. पश्चिमी विक्षोभ की इस सक्रियता में सबसे ज्यादा संकट पुरवैया और पछुआ हवाओं के मिलने से हुआ है. इस पूरी मौसमी दशआों में दक्षिण-मध्य बिहार के अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई है.

बिहार में अगले 48 घंटे बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

प्रदेश में अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. जहानाबाद, नवादा, भोजपुर और सारण में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके कारण रात के तापमान में इजाफा और दिन के तापमान में कमी बरकरार रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें