भागलपुर. जिले में रोजाना बदल रहे मौसम से लोग तेजी से एलर्जी समेत अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को आसमान में बादल छाये रहने से सोमवार को फिर से अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. हालांकि सुबह का न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम रहा, जो 20.5 के करीब रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार जिले में मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. पश्चिमी एशिया से विशाल बादलों का झुंड या पश्चिमी विक्षोभ भारत में प्रवेश कर गया है. इस समय पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर समेत देश के पश्चिमी हिस्से में सक्रिय है.
पछिया हवा बहने से बादलों का झुंड मंगलवार को पूर्वी भारत में मंडरायेगा. शहर के लोगों का कहना है कि सुबह हल्की ठंड रहती है. दिन के 11 बजे के बाद चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान रहते हैं.
इधर शेष बिहार में भी पछुआ की गति बढ़ने के कारण कई जगहों पर गर्मी में बढ़ोतरी होने लगी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलुपर, बांका,मुंगेर, खगड़िया, जमुई और नवादा जिले में आंधी के साथ बारिश भी होने के आसार हैं.
विशेषज्ञों की मानें तो अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. पछुआ हवा चलने के कारण पारा में उछाल देखा जा रहा है. आठ से दस किलेमीटर की रफ्तार से हवा के चलने के कारण आसमान में धूलकण की मात्रा भी बढ़ गई है. जिसे लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
Posted by Ashish Jha