Bihar Weather Alert : अगले तीन माह में आग उगलेगा आसमान, बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के आसार
इस साल कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी भी लोगों को झुलसायेगी. पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक गर्मी पड़ने की अपेक्षा है.
मुजफ्फरपुर. इस साल कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी भी लोगों को झुलसायेगी. पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक गर्मी पड़ने की अपेक्षा है.
मई माह के अंतिम सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. वैसे मार्च के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी अपने तेवर में आ जायेगी. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मार्च से मई माह तक गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी.
पिछले साल की अपेक्षा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. दिन का तापमान 40 डिग्री या इसको पार कर सकता है. सामान्य से अधिक तापमान रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास रह सकता है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि पिछले साल सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इससे इस वर्ष ठंड काफी पड़ी है. लेकिन, जनवरी से मार्च तक एक दिन भी बारिश नहीं हुई है. यह गर्मी के चरम पर रहने का संकेत है. गर्मी के साथ-साथ उमस भी काफी परेशान करेगी. इससे लोगों को पसीना से भी तरबतर होना पड़ेगा.
सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा रात का तापमान
उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे में तापमान में वृद्धि हुई. रात के तापमान में करीब 2.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.
सोमवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की है.
Posted by Ashish Jha