बिहार में कल से पांच फरवरी तक बारिश की आशंका, घना कोहरा छाने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल तीन तारीख से बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश करने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से बारिश की संभावना बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 9:12 AM

पटना . बुधवार को बिहार में फिर एकबार मौसम खराब होने वाला है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. तीन तारीख को अधिकतर इन्हीं इलाकों में सामान्य अथवा छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं चार-पांच फरवरी को कमोबेश पूरे बिहार में मध्यम और कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश के आसार भी हैं. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल तीन तारीख से बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश करने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से बारिश की संभावना बन रही है.

घना कोहरा छाने के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का केंद्र बनने से यह मौसम और बिगड़ सकता है. इसकी वजह से छह फरवरी से एक बार फिर ठंड करवट ले सकती है. दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. न्यूतनम और अधिकतम तापमान दोनों में कमी आ सकती है. इधर लॉन्ग रेंज पूर्वानुमान में आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि इस साल फरवरी में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का लगातार आते रहना है.

बेंगलुरु वाली फ्लाइट दरभंगा से डायवर्ट होकर आयी पटना

पटना . स्पाइसजेट की बेंगलुरु वाली फ्लाइट मंगलवार को दरभंगा से डायवर्ट होकर पटना आ गयी. यहां से कुछ यात्री खुद किराये पर वाहन लेकर दरभंगा सड़क मार्ग से चले गये जबकि अन्य को स्पाइसजेट ने लग्जरी बस से वहां भेजने की व्यवस्था की. विमान के डायवर्ट होकर पटना आने की वजह दरभंगा का खराब मौसम था. वहां एयरपोर्ट के आसपास घने धुंध के कारण दृश्यता गिर गयी थी. दरभंगा से डायवर्ट होकर स्पाइसजेट की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट एसजी493 दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंची.

रद्द रहे छह जोड़ी विमान और देर से उड़े 12

घने धुंध और अन्य ऑपरेशनल वजहों से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले छह जोड़ी विमान रद्द रहे जबकि 12 देर से उड़े. दोपहर 11.41 मे मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ 673 यहां लैंड होने वाली पहली फ्लाइट थी जो एक घंटे 21 मिनट की देरी से लैंड हुई.

Next Article

Exit mobile version