Bihar Weather Alert: कल से पूर्वी बिहार में हो सकती है बारिश, तुफान जवाद को लेकर विशेष चेतावनी जारी
Bihar Weather Alert आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आइएमडी ने तूफान जवाद को लेकर कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है. यह तूफान की रफ्तार पर निर्भर करेगा. यह तय है कि बिहार के मौसम में पांच से सात दिसंबर तक बदलाव जरी होगा.
पटना. बिहार के पूर्वी तट पर विकसित हो रहे ‘जवाद’ तूफान पांच दिसंबर को ओड़िशा के आसपास तट से टकरा सकता है. इसकी वजह से बिहार के मौसम पर असर पड़ना तय है. जारी पूर्वानुमान के अनुसार विशेष रूप से पूर्वी बिहार में कई सथानों पर बारिश हो सकती है. हालांकि, बादल पूरे प्रदेश में ही छाये रहेगे. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आइएमडी ने तूफान जवाद को लेकर कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है. यह तूफान की रफ्तार पर निर्भर करेगा. हालांकि, यह तय है कि बिहार के मौसम में पांच से सात दिसंबर तक बदलाव जरी होगा. विशेष रूप से बादल छाये रहने से रात के तापमान में उल्लेखनीय इजाफा हो सकता है.
आइएमडी के बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में शुक्रवार से ही पुरवैया और उतर-पूर्वी हवा चलने लगी है. इसकी वजह से सर्दी में आंशिक कमी आ सकती है. रात के तापमान में इजाफा होना शुरू हो गया है. बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को रात को तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
Posted bY: Radheshyam Kushwaha