23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का कहर, बारिश व ठनका को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी…

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदला है तो वज्रपात ने कई लोगों की जानें ली है. पिछले तीन दिनों के अंदर कई लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को भी पटना और सीमांचल समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम (Bihar Mausam) ने फिर से करवट ली है और अब जब मानसून विदाई के कगार पर पहुंचा है तो बादलों ने बरसना शुरू किया है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं जाते-जाते मानसून से सूबे के लोगों को राहत के बदले नुकसान भी पहुंच रहा है. वज्रपात से लगातार लोगों की जानें गयी है. वहीं डेढ़ दर्जन जिलों में फिर से अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के 18 जिलों में अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत बिहार के 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है. वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ ही मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना को लेकर अलर्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं का प्रवाह है. वहीं मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात के हालात बने हुए हैं. जिसके कारण सीमांचल यानी अररिया, पूर्णिया, किशनगंज के साथ ही पूर्वी चंपारण के कई हिस्सों में बारिश और ठनका के हालात बने हुए हैं.

वज्रपात से 6 लोगों की फिर मौतें

बता दें कि सोमवार को भी बिहार के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. राजधानी पटना, भागलपुर और सीमांचल क्षेत्र में बारिश ने मौसम को ठंडा रखा. तेज बारिश नहीं होने के कारण लोग घरों से बाहर भी निकले और दुर्गा पूजा के अवसर पर खरीदारी भी की. वहीं सोमवार को फिर एकबार वज्रपात ने मौत का तांडव किया. ठनके की चपेट में आने से सोमवार को 6 लोगों की मौत हो गयी.

Also Read: CM नीतीश कुमार आज पशु चिकित्सा और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
सगे भाईयों की मौत, चचेरा भाई झुलसा

सोमवार को खगड़िया में तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में पड़ गये. तीनों की मौत ठनके के कारण हो गयी. वहीं बेगूसराय में दो लोगों की मौत ठनके के कारण हो गयी. जबकि वैशाली और नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. खगड़िया में ठनके की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत हुई है. वहीं मृतकों का चचेरा भाई बुरी तरह झुलस गया है. ठनके से बचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों को अलर्ट किया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें