Bihar Weather : बिहार में 28 जनवरी से बर्फीली हवा की मार, कोल्ड डे के आसार, जानें मौसम का ताजा अपडेट
आइएमडी रिकार्ड के मुताबिक समूचे दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी बिहार में रात का तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक चल रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान मंगलवार को दो से तीन डिग्री नीचे आया है.
पटना. प्रदेश में अगले 72 घंटे तक बारिश के आसार नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, अधिकतर इलाके में आसमान साफ होने की वजह से तापमान में कमी आयेगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 28 जनवरी से एक बार फिर बर्फीली हवा चलने से तापमान नीचे आयेगा, जिससे एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
आइएमडी रिकार्ड के अनुसार…
आइएमडी रिकार्ड के मुताबिक समूचे दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी बिहार में रात का तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक चल रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान मंगलवार को दो से तीन डिग्री नीचे आया है. उदाहरण के लिए पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 15.4, गया में सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.7 और पूर्णिया में सामान्य से पांच डिग्री नीच 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पछुआ हवा के चलने से ठंड बढ़ी
भागलपुर और निकटवर्ती इलाके में रात का पारा कुछ कम केवल सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा है. हालांकि उत्तरी बिहार में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से कुछ ही कम रहा. हालांकि दक्षिणी बिहार में मंगलवार को दिन का पारा तीन से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. पटना में आज धूप रहने व धीरे-धीरे पछुआ हवा के चलने से ठंड रही.
धूप के बाद भी रहा ठंड का असर
लोग ठंड से परेशान रहे. सुबह में कुहासा रहने के कारण दुश्यता कम रही. कुहासा होने से ठंड का प्रकोप भी रहा. साथ ही पछुआ हवा के चलने से कनकनी रही. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है.