Bihar Weather Alert : बिहार में बारिश और गिरेंगे ओले, दो दिन घर से संभलकर निकलें

अगले 24 घंटे में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है, उत्तर-पश्चिम बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 11:19 PM

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है. दरअसल, पछुआ की जगह दक्षिणी-पूर्वी हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ सकता है. 21 जनवरी को उत्तर-पश्चिम बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.

वहीं, 22 से 24 जनवरी तक को पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार में कई स्थानों पर सामान्य से कुछ अधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ठनका गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक इस मौसमी बदलाव का कारण एक बार फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ और एक विशेष चक्रवाती सिस्टम है. यह चक्रवाती सिस्टम मध्य भारत में सक्रिय है.

Next Article

Exit mobile version