बिहार का मौसम: कड़ाके की ठंड से अब होगा सामना, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, इस दिन से 5 डिग्री तक गिरेगा पारा…

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज अब बदल रहा है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि पहली बार सीजन में शीतलहर और शीतदिवस के आसार बनते दिख रहे हैं. जानिए किस दिन से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. पढ़िए वेदर रिपोर्ट..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2024 8:28 AM

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. 12 जनवरी से शीतलहर और शीतदिवस के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में पहली बार प्रचंड ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पछुआ हवा की वजह से अब कनकनी बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान अब कुछ जगहों पर पांच डिग्री तक गिर सकता है. मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद शहर के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को पटना व आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा होने के बाद मौसम साफ हो गया.

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ बना, बिहार पर पड़ रहा असर

पटना में मंगलवार को दोपहर के समय धूप निकली और अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के कारण वर्तमान समय में राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चल रही है. हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहे हैं. फिलहाल अगले दो से तीन दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. शहर में सुबह शाम घना कोहरा छाने के आसार हैं.

भागलपुर में 8 डिग्री तक गया पारा, प्रदूषण चरम पर

भागलपुर जिले में मंगलवार को एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी. तड़के सुबह न्यूनतम तापमान चार डिग्री कम होकर आठ डिग्री तक पहुंच गया. सुबह नौ बजे तक धुंध से आसमान ढंका रहा. फिर हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. दोपहर दो बजे दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शुष्क व सर्द पछिया हवा धीमी गति से चलती रही. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार ने बताया कि 10 से 14 जनवरी के बीच भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में तापमान में कमी आने की संभावना है. सुबह में कोहरा रहेगा, दिन में हल्की धूप निकलेगी. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. वहीं जिले में मंगलवार को वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने से भागलपुर शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स (Bhagalpur AQI Report) 419 रहा.

Also Read: Bihar Weather: उत्तरी पछुआ हवा का बिहार में प्रवाह जारी, ठंड से लोगों का होगा हाल बेहाल, जानें मौसम अपडेट…
गया का मौसम 

पिछले दिनों घना कोहरा, बदली छाने व शीतलहर की वजह से बढ़ी ठंड से गया के लोग बेहाल थे. सोमवार से खिल रही धूप से मौसम में थोड़ा सुधार हुआ है. इससे कनकनी घटी है. लेकिन,मौसम विभाग के पूर्वानुमान में फिर से पारा गिरने के साथ सर्द हवा के बहने से कनकनी बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री रहा. सुबह की आर्द्रता 93 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 69 प्रतिशत रही जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार को दिन में धूप खिली. इससे ठंड थोड़ी कम महसूस की जा रही है. मौसम में सुधार के बाद बाजार में चहल-पहल देखी गयी.


उत्तर बिहार का मौसम कैसा रहेगा..

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 10 से 14 जनवरी तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल बन सकते हैं. आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में मध्यम से घने कुहासे छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस केबीच रह सकती है. औसतन 3 से 4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा चलने का अनुमान है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में करीब 85 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है.

मुजफ्फरपुर का मौसम कैसा रहेगा..

अगले पांच दिनों में मुजफ्फरपुर में रात के तापमान में गिरावट होगी. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की ओर से जारी 14 जनवरी तक के पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान मौसम सूखा रहेगा. सुबह के समय घना कुहासा हो सकता है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान तीन से चार किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. मंगलवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को सुबह 11 बजे तक ठंड से सिहरन की स्थिति बनी हुई थी. दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली.

पटना की वायु गुणवत्ता- 270 दर्ज

मंगलवार को राजधानी पटना की वायु गुणवत्ता 270 दर्ज किया गया. उत्तर बिहार के कई शहरों की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया. अररिया की वायु गुणवत्ता 238 दर्ज और पूर्णिया की वायु गुणवत्ता 153 दर्ज किया गया. सहरसा की वायु गुणवत्ता- 259 दर्ज किया गया और कुछ दिनों से प्रदूषित दर्ज किया जा रहा शहर कटिहार की वायु गुणवत्ता- 174, सुधार दर्ज किया गया. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हवा का रुख बदलते ही शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही शहर की वायु गुणवत्ता को लेकर बिहार के जिलों में ड्रोन के माध्यम से पुआल जलाने वाले हॉटस्पॉट पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में चल रहें ईंट भट्ठों पर नजर रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version