Bihar Weather: बिहार में अगले 5 दिनों तक बारिश और ठंड की आयी जानकारी, 7 डिग्री तक लुढका पारा..

Bihar Weather AQI: बिहार का मौसम लगातार बदल रहा है. सीमांचल में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया जबकि उत्तर बिहार में पारा 8 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी आयी है. बताया गया है कि बिहार का मौसम कैसा रहेगा..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2024 8:39 AM
an image

Bihar Weather AQI: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) फिर एकबार करवट ले रहा है. ठंड के तेवर सख्त हुए हैं. वहीं अब बारिश की भी संभावना बनी हुई है. पटना व आसपास के क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन में बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में चक्रवाती हवा दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बनी हुई है और एक चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा के आसपास बना हुआ है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहे हैं.

Also Read: Weather Today: दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Also Read: Weather Forecast : उत्तर भारत में और बढ़ेगी ठंड, बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
पटना का मौसम, क्या है कोल्ड डे को लेकर जानकारी..

धूप खिलने के कारण एक बार फिर से पटना शहर के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते सप्ताह जहां शहर का अधिकतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला गया था, वहीं गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पटना व आसपास के क्षेत्रों में अभी कोल्ड -डे या शीत लहर चलने की संभावना नहीं है. मौसम बदलाव के कारण बार-बार शीत लहर के अनुकूल स्थिति में बदलाव हो जा रहा है.

Also Read: Weather News: झारखंड में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Also Read: Bengal Weather Forecast : कोलकाता में फिर गिरा पारा और बढ़ेगी ठंड, जिलों में भारी बारिश की संभावना
भागलपुर व आसपास का मौसम

5 से 9 जनवरी के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में कमी बनी रहेगी, सुबह में कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकलेगी. भागलपुर व आसपास के जिलों में 5 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.6 व न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. किसान गेहूं व मक्का में आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करें. सरसों की फसल का निरीक्षण करते रहें.

Also Read: PHOTOS: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए..
सीमांचल में 10 डिग्री से नीचे गया पारा

सीमांचल में भी ठंड अब तेज होने लगी है. पूर्णिया जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगले दो दिन भी ठंड से निजात के आसार नहीं है. शीत लहर से निजात नहीं मिल रही है. जन जीवन अस्त व्यस्त है. गुरूवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही लुढ़का रहा. धूप का दर्शन हो रहा है. लेकिन बहुत तीखी नहीं है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार की माने तो पांच से 11 जनवरी के बीच रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. शुक्रवार को सुबह के समय कुहासा छाया रहेगा. आसमान में बादल भी छाए रहने की संभावना है और बूंदा बांदी का आसार है. वहीं दिन में हल्के धूप भी खिलने की संभावना है.


मुजफ्फरपुर का मौसम

उत्तर बिहार में गुरुवार को मौसम खुलने और तेज धूप निकलने से गुरुवार को लोगों को कनकनी वाली ठंड से राहत मिली है. मुजफ्फरपुर में सुबह नौ बजे के बाद मौसम साफ हो गया था. दिन चढ़ने के साथ धूम की गर्मी बढ़ती गयी. शाम चार बजे के बाद से ठंड का अहसास शुरू हो गया. मौसम विभाग केअनुसार, अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शाम होते ही सिहरन की स्थिति शुरू हो जाती है.

उत्तर बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो दिनों तक दिन का तापमान सामान्य के करीब रहने की संभावना जतायी गयी है. वहीं रात में ठंड बढ़ेगी. रिकाॅर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 4 जनवरी को अधिक ठंड थी. दूसरी ओर पछुआ हवा की स्थिति बनी रहेगी. इधर धूप निकलने के बाद बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चहल पहल बनी हुई थी. देर शाम तक दुकानों में भीड़-भाड़ की स्थिति बनी हुई थी.

पटना समेत प्रदेश के पांच शहरों की हवा प्रदूषित

बिहार के कई शहरों में प्रदूषण की मार देखी जा रही है. गुरुवार को पटना समेत पांच शहरों की वायु गुणवत्ता (Bihar AQI Report) बहुत खराब स्थिति में दर्ज की गयी. पटना, छपरा, राजगीर, सहरसा और अररिया की वायु गुणवत्ता रेड जोन में दर्ज किया गया. इन शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल बढ़ जाने के कारण इन शहरों की हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गयी है. सबसे अधिक पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 349 रहा, जबकि छपरा का 348, सहरसा का 329, राजगीर का 327 और अररिया का एक्यूआइ 270 दर्ज किया गया.

Exit mobile version