19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप 6 फरवरी से बढ़ेगा, भागलपुर @3.8 डिग्री, पढ़िए मौसम की जानकारी..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड के तेवर अभी भी सख्त हैं. कनकनी वाली ठंड ने लोगों को घरों में रजाई व कंबल में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अभी ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है.

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड (Bihar Me Thand) के तेवर अभी सख्त हैं. आज का मौसम भी कनकनी वाली ठंड की वजह से लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर रहा है. मौसम विभाग (Mausam Vibhag) का कहना है कि सोमवार से तापमान में कुछ वृद्धि होगी, लेकिन छह फरवरी से एक बार फिर ठंड जोर पकड़ सकती है. दरअसल, 30 जनवरी और तीन फरवरी को एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और बरसात होने की संभावना है. ऐसे में बिहार में छह फरवरी के आसपास ठंडी हवाएं आनी शुरू होंगी. इससे खासतौर पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के आसार हैं.

ठंड में कमी कब से आएगी?

आइएमडी की तरफ से जारी औपचारिक जानकारी (Imd Report) के मुताबिक 29 जनवरी से अगले तीन-चार दिन तक तापमान में कुछ इजाफा संभव है. हालांकि, ठंड खत्म नहीं होगी, लेकिन हवा में कनकनी छह फरवरी के बाद से महसूस होगी. 29 जनवरी को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं.

पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम

इधर रविवार को पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री तक कम रहा. रविवार को हवा में इतनी ठंडक थी, जिससे धूप में कनकनी महसूस की गयी. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहा. भागलपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, बांका में 4.6, मोतिहारी में पांच, किशनगंज में पांच और शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइएमडी के मुताबिक राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान गोपालगंज में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहां सीवियर कोल्ड-डे रहा.

पटना का मौसम

राजधानी पटना में शनिवार को धूप निकलने से जहां लोगों ने राहत ली थी, वहीं रविवार को धूप के बाद बादल छाने से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी दर्ज की गयी. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान सात व अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: VIDEO: बिहार का मौसम 29 जनवरी तक कैसा रहेगा, जानिए प्रचंड ठंड से कब मिलेगा छुटकारा..
भागलपुर का मौसम

29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच भागलपुर में ठंड बनी रहने की संभावना है. हालांकि दिन में धूप निकलेगी. 30 जनवरी से अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. सुबह में कोहरा रहेगा. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 21.5 व न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि हवा की औसत गति दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

बिहार में प्रदूषण की मार, भागलपुर सबसे प्रदूषित

Bihar AQI Report: करीब 20 दिनों बाद राजधानी पटना की वायु गुणवत्ता फिर से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. इसमें गांधी मैदान की वायु गुणवत्ता 414, यानि गंभीर स्थिति में दर्ज की गयी. वहीं, दानापुर की वायु गुणवत्ता 368 दर्ज की गयी. पटना सिटी का एक्यूआइ 301 दर्ज किया गया. तारामंडल का एक्यूआइ 200 दर्ज किया गया. वहीं, राजबंशी नगर की वायु गुणवत्ता 342 दर्ज की गयी. राजधानी के अलावा प्रदेश के छह शहरों की हवा भी रेड जोन में दर्ज की गयी. इसमें भागलपुर सबसे प्रदूषित रहा.

प्रदेश के सात शहरों की वायु गुणवत्ता

  • 1. भागलपुर- 378

  • 2. सहरसा- 375

  • 3. अररिया- 351

  • 4. छपरा- 329

  • 5. आरा- 320

  • 6. पटना- 318

  • 7. राजगीर- 307

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें