Bihar Weather AQI Report: बिहार का मौसम 11 जनवरी तक कैसा रहेगा इसकी जानकारी आयी है. दक्षिण-उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर -मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने के साथ पटना सहित बाकी जिलों में हल्की कुछ देर के लिए धूप रहने की संभावना है. लेकिन आठ जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों के कुहासा छाया रहेगा और दिन के तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट दर्ज होगी. वहीं, रात के तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को दिन में धूप रहने के बाद भी ठिठुरन महसूस होगी. सुबह में कोहरा के साथ हल्की हवा भी रहेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम भागके अधिकांश स्थानों में हल्का से मध्यम स्तर की वर्षा, दक्षिण – मध्य के कुछ स्थान, उत्तर-पश्चिम , दक्षिण-पूर्व के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी है. वहीं, सर्वाधिक तापमान फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री एवं सबसे कम सबौर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही , पटना में 21.7 व 15.6 डिग्री, गया 21.0 व 14.4 डिग्री, भागलपुर 21.9 व 15.8 डिग्री, पूर्णिया 24.8 व 12.1 डिग्री, बाल्मिकीनगर 20.6 व 12.0 डिग्री, मुजफ्फरपुर 21.6 व 15.7 डिग्री, छपरा 23.4 व 12.8 डिग्री, दरभंगा 24 व 12 डिग्री, सुपौल 23.6 व 15.0 डिग्री तापमान रहा है.
पटना और आसपास के न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि धूप नहीं निकलने के कारण अधिकतम तापमान में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी. अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों में शहर के तापमान में कोई विशेष अंतर होने की संभावना नहीं है. जिले के कई जगहों पर घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम इसके कारण कुछ एक जगहों पर बारिश हो रही है. शनिवार की सुबह में शहर में भी कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई.
Also Read: Weather Forecast : उत्तर भारत में और बढ़ेगी ठंड, बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
भागलपुर जिले में शनिवार को मौसम में बदलाव आया. तड़के सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक बादल छाये रहे. दोपहर में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. दिनभर ठंडी पछिया हवा चलती रही. शाम से लेकर सुबह तक ठंडक बनी रही. इस दौरान हल्की धुंध भी छायी रही. सुबह उठते ही धूप नहीं निकलने के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. दोपहर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 22 डिग्री हो गया. वहीं, बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान भी 9.8 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि सात से 11 जनवरी के बीच भागलपुर में न्यूनतम तापमान में कमी बनी रहेगी. सुबह में कोहरा रहेगा, दिन में धूप भी निकलेगी. इस दौरान पछिया हवा चलने की संभावना है.
शनिवार को भागलपुर की वायु गुणवत्ता 401 दर्ज की गयी. जो देशभर के सभी शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषित दर्ज किया गया. भागलपुर के अलावा बिहार के सात शहरों का एक्यूआइ बहुत खराब स्थिति में दर्ज किया गया. लगभग दो महीनों से बिहार के सभी शहरों की वायु गुणवत्ता में प्रदूषण की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जानकारों का कहना है कि ठंड के दिनों में प्रदूषित कण ज्यादा ऊपर नहीं उठ पाते हैं, जिस वजह से शहर की वायु गुणवत्ता खराब हो जाती है. परेशानी की बात यह है कि जब तक ठंड रहेगी, तब तक सभी शहरों में प्रदूषण की परेशानी बनी रहेगी.
-
भागलपुर- 401
-
सहरसा- 376
-
राजगीर- 355
-
छपरा- 343
-
आरा- 336
-
अररिया- 316
-
पटना- 314
-
पूर्णिया-299