Bihar Weather AQI: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) लोगों को चकमा दे रहा है. मौसम ने फिर एकबार करवट ली है और दिसंबर अब खत्म होने को है लेकिन कनकनी वाली ठंड से लोगों का सामना नहीं हो सका है. मौसम विभाग ने इसकी वजह भी बतायी है कि बिहार में कड़ाके की ठंड आखिर पड़ क्यों नहीं रही है. अगहन बिना कंपाये बीत रहा है. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बताते हैं कि बिहार में सर्दी अभी पूरे परवान पर नहीं रहेगी. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार सूबे का तापमान बढ़ ही रहा है.
पटना शहर के लोगों को अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलेगी. अगले करीब चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि सुबह के समय हला कुहासा छाया रहेगा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 28.5 रहा वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 13.2 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को ठंड का सितम सतायेगा.
भागलपुर में 18 दिनों के बाद फिर एकबार दिन का तापमान 25 डिग्री पर पहुंच गया. पछुआ के बदले उत्तरी और पूर्वी हवाओं के बहने के कारण गलन वाली ठंड खत्म हो गयी है. दिन में मध्यम धूप उगने के कारण दिन में ठंड का असर नहीं दिख रहा है. रविवार को भागलपुर में दिन का पारा 25 डिग्री तक पहुंच गया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 25 से 30 दिसम्बर के बीच भागलपुर में तापमान सामान्य बना रहेगा, इस दौरान दिन में धुप निकलेगी. सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है. बताया कि अभी बारिश की संभावना नहीं है, आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पूवी॑ हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 1 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
सुपौल में अधिकतर तापमान रविवार को 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तर बिहार में दिसंबर में अक्टूबर जैसी ठंड पड़ रही है. दिसंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन इन दिनों अक्टूबर महीने जैसी ठंडी पड़ रही है. बीते चार दिनों में पारा गिराने के बजाये चढ़ रहा है. दिन के समय तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है. दिन में तीखी धूप से लोगों का पसीना निकल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालत यह है कि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने से बीते दो दिनों से रात में ठंड का एहसास कम हो गया है.
Also Read: Bihar Weather: नये साल में बिहार में ठंड बढ़ेगी, जानिए दिसंबर में इस बार क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड..
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर भारत में ठंड पर ब्रेक लग गया है. हालात यह है कि दिन के समय लोग फिर से शर्ट और टी-शर्ट में घूमने लगे हैं. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार, अचानक सर्दी व गर्मी लोगों की सेहत के लिए ठीक नहीं है. इसलिए लोगों को सावधान रतहना चाहिए.दरअसल बिहार की तरफ आने वाली ठंडी हवा मध्य भारत में सक्रिय हो रहे एंट्री सायक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनने से ट्रैप (फंस) गयी है. जिसके कारण कड़ाके की ठंड बिहार में नहीं पड़ पा रही है.
मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच रविवार को गया में दिन में मौसम थोड़ा अनुकूल रहा पर शाम ढलते ही कनकनी फिर बढ़ गयी. शरीर में ठिठुरन सी महसूस होने लगी. रविवार को गया का न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री व अधिकतम पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 83 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही. शनिवार को गया का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. अगले दो-एक दिन में तापमान फिर से लुढ़कने की संभावना है. इसी के साथ सर्द हवा के बहने से ठिठुरन बढ़ेगी. हालांकि रविवार को दिन में मौसम के सामान्य होने के साथ बाजार में थोड़ी आवाजाही बढ़ी साथ ही किसान भी खेतों पर कामकाज करते देखे गये. शाम ढलते ही कनकनी बढ़ने के बाद लोग अलाव जलाकर शरीर सेंकते देखे गये.
लगातार वायु प्रदूषण की मार झेल रहे बिहार में पिछले दो दिनों में प्रदूषण से लोगों के कुछ राहत मिली है. रविवार को राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 260 दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के कई शहरों में भी वायु प्रदूषण से लोगों को कुछ राहत मिली. प्रदूषण नियंत्रण जानकारों के अनुसार हवा का रुख बदलते ही हवा में तैर रहे प्रदूषित कणों वायुमंडल से छंटने लगे. हालांकि अभी एक्यूआइ मॉनिटरिंग के हिसाब से पटना की वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की जा रही है. वहीं, बेगूसराय, सीवान, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा की वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया.
शहर-एक्यूआइ
-
भागलपुर- 305
-
आरा- 280
-
कटिहार- 262
-
पटना-260
-
मुजफ्फरपुर- 255
-
गया- 252
-
राजगीर- 229
-
सीवान- 198
-
हाजीपुर- 194
-
पूर्णिया- 133