Bihar Weather: बिहार में 15 जनवरी तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़िए..

Bihar Weather Report: बिहार में 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. मकर संक्रांति के दौरान लोगों को लापरवाही नहीं करने की सलाह दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 8:36 AM
an image

Bihar Weather News: बिहार में 12 से 15 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड के आसार हैं. इसी समयावधि में राज्य के एक-दो जगहों पर शीत दिवस या शीत लहर की स्थिति बन सकती है. आइएमडी पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान में ठंड से बचने के लिए अलर्ट जारी करते हुए उससे बचने की सलाह जारी की है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से होने जा रहा है. बिहार का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आयी है.

सर्द पछुआ बहने को लेकर आयी जानकारी

आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन मसलन शुक्रवार से रविवार तक राज्य में 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सर्द पछुआ बहने की संभावना है. जिसके चलते अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने की आशंका है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की आशंका है.

IMD का अलर्ट

आइएमडी ने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि वह ठंड सो बचाव के उपाय करें. गर्म कपड़े पहने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें. आइएडी की तरफ से समय-समय पर जारी किये जाने वाले बुलेटिन को सुनें और उनकी सलाहों पर अमल करें.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में पछिया हवा से बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
बिहार में पछुआ शक्तिशाली

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक आसमान में लगातार बर्फीली ठंडी पछुआ और उत्तर-पछुआ चल रही है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से बिहार में मौसम ने करवट ली है. इधर गुरुवार से पछुआ शक्तिशाली हो गयी है. इसके चलते राज्य में कनकनी महसूस की गयी. आंकड़ों के विश्लेषण से साफ होता है कि गुरुवार को दिन भर चली सर्द हवा की वजह से दक्षिणी बिहार में बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान में अधिकतम चार डिग्री सेल्सियस और उत्तरी बिहार में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है, इसमें भी उल्लेखनीय गिरावट दज की गयी है. 11 जनवरी को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान सबौर में ही 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


पटना का मौसम

पटना में मौसम अभी और सर्द हो सकता है. पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. गुरुवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव है. हवा सतह से 5.8 किमी ऊपर तक चल रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 48 घंटे में तापमान परिवर्तन के बाद अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. वहीं गुरुवार को भी सर्द हवाओं का प्रकोप रहा. शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आयी और 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

गया का मौसम

सर्द पछुआ हवा ने गुरुवार को गया में फिर से ठंडक बढ़ा दी. वैसे दिन भर धूप खिली पर सर्द की वजह से उसकी गर्मी नहीं महसूस हुई. शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाया रह रहा इसकी वजह माइश्चर बना है. इसी नमी की वजह से कनकनी खत्म नहीं हो रही है. लोग शाम में अलाव व घरों में अंगीठी जला कर शरीर सेंकते देखे जा रहे हैं. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री रहा. सुबह की आर्द्रता जहां 81 फीसदी रही वहीं शाम की आर्द्रता 49 प्रतिशत रही. बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री रहा.

उत्तर बिहार का मौसम

नये साल में एक जनवरी को चलने वाली शीतलहर के बाद उत्तर बिहार के जिलों का मौसम पूरी तरह से सामान्य हो चुका था. लेकिन, अचानक से दस दिनों के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है. गुरुवार को दिन के समय मुजफ्फरपुर में रिकॉर्ड 15.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे में तापमान में तेजी से 7 डिग्री की गिरावट हुई है. इसके कारण सुबह से लेकर शाम तक सिहरन और कनकनी की स्थिति बनी हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं एक जनवरी को अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

बिहार के शहरों का AQI

राजधानी पटना की हवा में लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को शहर का एक्यूआइ 223 दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से शहर में ठंड बढ़ जाने के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार खराब दर्ज की जा रही थी. भागलपुर की हवा दिल्ली से भी खराब है. भागलपुर का एक्यूआइ 360 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का एक्यूआइ 348 दर्ज किया गया.

Exit mobile version