Bihar Weather AQI: बिहार में पारा 10 डिग्री तक लुढ़का तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण भी बढ़ा,इन जिलों में कोहरा बढ़ेगा..
Bihar Weather AQI: बिहार के कई जिलाें में दिन का तापमान अचानक लुढ़क गया तो ठंड भी बढ़ गयी. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अब ठंड के तेवर कैसे बढ़ेंगे. किन जिलों में कोहरे की मार देखने को मिलेगी. वहीं 6 शहरों का AQI लेवल 300 पार कर गया.
Bihar Weather AQI Report: पश्चिमी हिमालय और उत्तरी-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों से पछुआ हवा चलने से बिहार में पारा 5 से 10 डिग्री तक गिर गया जिससे ठंड अचानक बढ़ गयी. एक जनवरी से राज्य में ठंड और बढ़ सकती है. साथ ही पूरे राज्य में कोहरा छाये रहने की आशंका है. आइएमडी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी बिहार के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में औसतन दो से पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा, जिसकी वजह से दिन में जबरदस्त ठिठुरन महसूस हुई. पटना और गया में तुलनात्मक रूप से उच्चतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी.
दिन के तापमान में गिरावट
बक्सर और भोजपुर सहित कई अन्य जिलों में दिन के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गयी है. पटना में न्यूनतम तापमान 13.6 और अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे की वजह से पटना और गया में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गयी. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में सूरज के दर्शन नहीं हुए. इस सीजन में व्यापक स्तर पर पहली बार कोहरा देखा गया है. वहीं राज्य में कोहरे का दायरा बढ़ने वाला है.
जानिए किन जिलों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से एक जनवरी के बीच पूर्वी बिहार में मध्यम और शेष तकरीबन पूरे बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 48 घंटे में पटना, भभुआ, बक्सर,भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा और गया में जबरदस्त घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. एक जनवरी को पूरे राज्य में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की आशंका है. कोहरे की दृश्यता पचास मीटर से भी नीचे जा सकती है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर होगा शुरू, घने कोहरे से अब बढ़ेगी ठंड, जानिए कब से बदलेगा मौसम..
कोहरा व धुंध की चपेट में पटना
मौसम के अचानक करवट लेने से पटना व आसपास के तापमान में भारी कमी आयी है. शुक्रवार को पूरे दिन कोहरा व धुंध के कारण शहर के अधिकतम तापमान में 7.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शहर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
https://www.youtube.com/@PrabhatKhabarBihartv/videos
पटना व आसपास का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक पटना व आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. इससे दृश्यता कम हो सकती है. इसके अलावा शहर के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. शहर में दो जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलने के आसार व्यक्त किये गये हैं. दो जनवरी से बारिश हो सकती है.
भागलपुर व आसपास के इलाके में कब से बढ़ेगी ठंड?
30 दिसंबर से चार जनवरी के बीच भागलपुर में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. सुबह में कोहरा रह सकता है. तीन जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. बिहार कृषि विवि सबाैर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान दक्षिण पूर्वी हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.4 व न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तर बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. दिसंबर अंतिम सप्ताह में पड़ रही गुलाबी ठंड ने शुक्रवार को अचानक यू-टर्न ले लिया. अब सर्दी का सितम बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है. पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी सिहरन पैदा करेगी. उत्तर बिहार के जिलों में देर रात से सुबह तक घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दृश्यता 25 मीटर तक रह सकती है. पछिया हवा से कनकनी महसूस होगी. मौसम के बदलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुजफ्फरपुर में 24 घंटे में दिन का पारा 4 डिग्री नीचे चला गया है, वहीं रात के तापमान दो डिग्री तक की कमी हुई है.
नये साल के प्रथम सप्ताह में बारिश की संभावना
दरअसल, इन दिनों समूचे उत्तर भारत को ठंड ने अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. मौसम विभाग पूसा से जारी बुलेटिन के अनुसार नये साल के प्रथम सप्ताह में बारिश की संभावना है. दो से चार जनवरी के बीच उत्तर बिहार के अधिकांश जिले में बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ हो जाने की उम्मीद है. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनत म 11 तक रह सकता है.
गया व आसपास का मौसम
गया में शुक्रवार की सुबह सोकर उठ रहे लोगों को स्वागत घना कोहरा से हुआ. इसबार के ठंड का यह पहली घना कोहरा था. विजिबिलिटी करीब 50 मीटर थी. वहीं हल्की हवा के झोंकों ने ठिठुरन को बढ़ा दिया. अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इस ठंड में पहली बार अधिकतम तापमान गिरकर 18.4 डिग्री पहुंचा है. जिससे दिन में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. वहीं न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. सूर्योदय 06:23 व सूर्यास्त 17:10 में दर्ज किया गया. धूप नहीं निकला. सुबह सड़कों पर जरूरतमंद ही निकले. घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर गाड़ियों रेंगती रही. माैसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक ठंड से राहत नहीं व घना कोहरा युक्त मौसम रहेगा. नये साल में हल्की बारिश के भी आसार हैं.
बिहार के 10 शहरों में 6 का AQI 300 के पार
शुक्रवार को बिहार के 10 शहरों में से छह का एक्यूआइ 300 के पार दर्ज किया गया. इसमें भागलपुर का बहुत खराब स्थिति में एक्यूआइ 380 दर्ज किया गया. इसके बाद आरा का एक्यूआइ 345, सहरसा का एक्यूआइ 344, छपरा का 339 और राजगीर का एक्यूआइ 331 दर्ज किया गया. वहीं राजधानी की वायु गुणवत्ता की स्थिति भी सबसे खराब श्रेणी में पहुंच गयी और एक्यूआइ 310 दर्ज किया गया. राजधानी में समनपुरा इलाके का सबसे खराब 370 एक्यूआइ और दानापुर का 340 एक्यूआइ दर्ज किया गया. इसके अलावा मुरादपुर का एक्यूआइ 306, शिकारपुर का एक्यूआइ 245 और तारामंडल का सबसे कम एक्यूआइ 217 दर्ज किया गया. बता दें कि दिल्ली का एक्यूआइ 382 दर्ज किया गया.
बिहार के 10 शहरों का एक्यूआइ –
-
भागलपुर – 380
-
छपरा- 339
-
आरा – 345
-
पटना – 310
-
हाजीपुर- 247
-
राजगीर- 331
-
सासाराम – 263
-
कटिहार- 252
-
सहरसा- 344
-
मुजफ्फरपुर- 281