13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आंधी-तूफान और ओला को लेकर अलर्ट, पटना समेत 11 जिलों में होगी बारिश, जानें अपडेट

Bihar Weather News: बिहार का मौसम सुहाना हो चुका है. यहां वेदर डिस्टरबेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में दिन और रात के तापमान में गिरावट आयी है. बीते पांच दिनों से तापमान की तुलना करें तो 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आयी है, जो रिकॉर्ड है.

Bihar Weather News: बिहार का मौसम सुहाना हो चुका है. यहां वेदर डिस्टरबेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में दिन और रात के तापमान में गिरावट आयी है. बीते पांच दिनों से तापमान की तुलना करें तो 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आयी है, जो रिकॉर्ड है. मौसम जानकारों के अनुसार अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. रविवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा. गर्मी से थोड़ी राहत है, इस सप्ताह के अंत ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि, शनिवार की अपेक्षा रविवार को दोपहर में धूप खिली, लेकिन शाम होते आसमान बादल से ढक गया.

हवा चलने से मौसम सुहाना

रात में हवा चलने से मौसम सुहाना बना रहा. मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव का असर रात और दिन के तापमान पर पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कुछ दिनों तक कभी तेज धूप तपेगी तो कभी बादल छाये रहेंगे. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है. वहीं, अगले पांच दिनों तक हीट वेब जैसे कोई हालात नहीं है. लोगों को लू से राहत मिल चुकी है. यहां अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका था. जो, अब 39 डिग्री तक पहुंच गया है. पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया गया था.

Also Read: ‍BPSC 69th PT Exam: परीक्षा की तारीख घोषित, 45000 से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, पढ़ें पूरी डिटेल
कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान

गया जिले का तापमान 32 डिग्री तक पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा पारा सीवान के जीरादेई में 39 डिग्री मापा गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है. बक्सर, गया और नालंदा में रविवार को बारिश हुई है. जबकि, जमुई, मधुबनी, सीतामढ़ी में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, सारण और भोजपुर में बारिश की संभावना है. पटना में सोमवार से ही बादल छाए हुए है. IMD के अनुसार यहां अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें