पटना. प्रदेश के एक-दो स्थानों को छोड़ कर अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री से कम चल रहा है. हालांकि दिन में चमकदार धूप निकल रही है. मौसम की यह दशा अगले पांच दिन बने रहने के आसार हैं.
आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस सबौर और जमुई में दर्ज किया गया है. सर्वाधिक उच्चतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस अररिया में दर्ज हुआ.
आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पछुआा और उत्तर-पछुआ आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे चल रही है. इसलिए अभी भी सामान्य से कुछ कम तापमान महसूस हो रहा है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पटना में दिन और रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम चल रहा है.
गया में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम चल रहा है. वहीं भागलपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया.