पटना. मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकी है. लिहाजा 20 जुलाई के आसपास बिहार में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. आइएमडी की इस रिपोर्ट के आधार पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बारिश बिहार में सूखे की बन रही आशंका को खत्म कर सकती है. इस बारिश से प्रदेश के तापमान में भी काफी गिरावट आ जायेगी. जानकारों के मुताबिक अब तक मॉनसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ थी.
इसकी वजह से मॉनसून सक्रिय नहीं हो पा रहा था. फिलहाल आगामी दो -तीन दिनों में ट्रफ लाइन खिसकने का असर दिखने लगेगा. 19 जुलाई को उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व में कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इधर, पिछले 36 घंटे में बिहार में लोकल थंडर स्टोर्म की वजह से किशनगंज, सीवान, पटना, भोजपुर, बांका, गोपालगंज, बेगूसराय और सारण के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गयी है.
हालांकि, पारा गुरुवार की तुलना में कुछ कम है. अत्याधिक तापमान की वजह से मध्य बिहार में शुक्रवार को भी थंडर स्टोर्म की कई जगह स्थिति बनी है. फिलहाल उत्तर की ओर ट्रफ लाइन खिंचने से बिहार में कम दबाव का केंद्र बनने जा रहा है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक केवल 194.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य बारिश से 42 फीसदी कम है.
शुक्रवार की रात आठ बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे दिन भर की ऊमस से परेशान लोगों को राहत मिली. गुरुवार की शाम में भी बारिश हुई थी. शुक्रवार की रात में अधिक समय तक बारिश नहीं हुई. फिर भी बारिश से ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. किसी इलाके में तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में भी कमी आयी. पटना का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा