20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बारिश से बढ़ेगी परेशानी ! पटना-गया-दरभंगा में निकली गुनगुनी धूप, इन इलाके में ठंड का सितम जारी

आज सोमवार को पटना में एक बार फिर से गुनगुनी धूप निकली है. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिली है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. जिससे एक बार फिर से लोगों को ठंड महसूस होगी.

BIHAR KA MAUSAM: बिहार में बीते एक सप्ताह पहले गुनगुनी धूप निकलने लगी थी. लेकिन बीते दिनों हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम खराब होता हुए प्रतित होता है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में दिन में मौसम सामान्य रहने वाला है. लेकिन रात से लेकर सुबह तक पटना, भागलपुर, बांका समेत अन्य जिले में कनकनी और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावे कुछ राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है. जिससे लोगों को ठंड महसूस होगी.

आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना

वहीं, आज सोमवार को पटना में एक बार फिर से गुनगुनी धूप निकली है. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिली है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में विक्षोभ बनने के चलते बिहार के कोसी इलाके में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावे पटना, गया, दरभंगा, जहानाबाद में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिस वजह से लोगों को कनकनी महसूस होगी.

आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर, बांका, मुंगेर और कटिहार आदि जिले में आकाश में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस का वृद्धि दर्ज किया गया. ठंड से तत्काल राहत मिली है.

मंद गति से चलेगी पछुआ हवा

इसके अलावे पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिले में मंद गति से पछुआ हवा चलने की संभावना है. इन जिलों में अगले 72 घंटे के बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मामूली रूप से वृद्धि होने की संभावना है.

सुबह के समय रहेगी हल्की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 23 से 27 जनवरी के बीच बिहार के भागलपुर, बांका और आस पास के जिले में पश्चिमी हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. 23 जनवरी से न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. सुबह शाम अभी हल्की ठंड रहेगी. बीते रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री के बीच रहने की संभवना है. इसके अलावे हवा में नमी की मात्रा नमी की मात्रा 93 प्रतिशत एवं पश्चिमी हवा 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें